साहिबगंज: सदर अस्पताल (Sahibganj Sadar Hospital) में अब डबल क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट (Double Capacity Oxygen Plant) और ऑटोमेटिक मैनीफोल्ड की कवायद शुरू हो चुकी है. बहुत जल्द सदर अस्पताल में मरीजों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.
साहिबगंज सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी अधिक हो जाती है क्योंकि हर जगह से मरीज रेफर होकर सदर अस्पताल पहुंचते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से डबल कैपेसिटी यानी 10,000 लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली मशीन को लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-TATA STEEL ने जिला प्रशासन को सौंपे 700 ऑक्सीजन सिलेंडर, सीएसआर के तहत दिए गए
डबल कैपेसिटी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की जरूरत
14 मई को सदर अस्पताल में 50 बेड तक manifold से ऑक्सीजन देने की व्यवस्था हुई थी. इसके अंतर्गत 5,000 लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन मुहैया करने वाली मशीन को लगाया गया था, जिसका ऑनलाइन मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने उद्घाटन किया था लेकिन जिला सदर अस्पताल में कोविड मरीज और सामान्य मरीज को ध्यान में रखते हुए यह महसूस किया गया कि सदर अस्पताल में डबल कैपेसिटी का ऑक्सीजन प्लांट लगाने की जरूरत है.
निर्बाध ऑक्सीजन मुहैया होगा
इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से 5,000 लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन देने वाली मशीन को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में शिफ्ट किया गया और हैदराबाद से डबल कैपेसिटी वाली मशीन को मंगवाया गया है जिसमें काम शुरू हो चुका है. बहुत जल्द अस्पताल में सामान्य मरीज और कोविड मरीज को निर्बाध ऑक्सीजन मुहैया होगा.
डीसी ने बताया कि सदर अस्पताल में कोविड मरीज और सामान्य मरीज की भीड़ काफी जुटती है. इसको ध्यान में रखते हुए डबल कैपेसिटी वाली ऑक्सीजन प्लांट मशीन की व्यवस्था की गई है, यह मशीन जल्द चालू हो जाएगी और मरीज को इससे काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक मैनीफोल्ड की भी व्यवस्था की गई है.
डीसी ने बताया कि इमरजेंसी से निपटने के लिए दो ऑप्शन रखे गए हैं. 2/2 के manifold की व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना की तीसरी लहर में किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो. इसको ध्यान में रखते हुए दो ऑप्शन के तौर पर प्लांट की व्यवस्था की गई है.