ETV Bharat / state

साहिबगंज के सचिन का झारखंड की अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन, विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेलने नागपुर रवाना - Sachin Selected in Jharkhand Under16 Cricket Team

साहिबगंज के लाल सचिन कुमार का चयन झारखंड की अंडर-16 टीम में हुआ (Sachin Selected in Jharkhand Under16 Cricket Team ) है. सचिन विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेलने नागपुर रवाना हो गया है. सचिन की इस उपलब्धि पर खेलप्रेमियों और परिजनों में खुशी की लहर है.

Sachin Selected in Jharkhand Under16 Cricket Team
Sachin Selected in Jharkhand Under16 Cricket Team
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 12:11 PM IST

साहिबगंज: जिले के शास्त्री नगर निवासी सचिन कुमार का चयन झारखंड की अंडर-16 टीम में हुआ है(Sachin Selected in Jharkhand Under16 Cricket Team). सचिन टीम के साथ विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेलने नागपुर रवाना हो गये (Vijay Merchant Trophy In Nagpur) हैं. शहर के यूथ क्रिकेट क्लब, नेताजी क्लब और माही स्पोर्ट्स जैसी टीमों से जुड़ कर खेलते हुए सचिन ने पिछले दिनों धनबाद में जेएससीए की अंतर जिला अंडर 16 टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके थे और 40 रन का योगदान भी टीम के लिए दिया था.

ये भी पढ़ें-Under-19 भारतीय क्रिकेट टीम में रांची के सुशांत का चयन, जहीर-बुमराह हैं रोल मॉडल

जमशेदपुर, लोहरदगा और रांची में मिली ट्रेनिंगः सचिन का चयन जमशेदपुर कैंप के लिए हुआ था. सचिन ने वहां एक माह तक कैंप किया. इसके बाद सात नवंबर से 23 नवंबर तक लोहरदगा कैंप और उसके बाद 23 नवंबर से रांची में ट्रेनिंग के बाद सचिन का राज्य की टीम में चयन हुआ है.

सचिन के पिता रेलवे में गार्ड हैंः बताते चलें कि सचिन के पिता रेलवे में गार्ड के पद पर हैं. सचिन की कामयाबी से परिजनों में हर्ष व्याप्त है. पिता को उम्मीद है कि उनका पुत्र एक दिन देश के लिए क्रिकेट खेलेगा. सचिन ने बताया कि झारखंड की टीम कर्नाटक, गोवा, सौराष्ट्र, बंगाल और आंध्र प्रदेश की टीम के साथ मैच खेलेगी.

डीसी, एसपी सहित खेलप्रेमियों ने दी बधाईः इधर सचिन की इस उपलब्धि पर उपायुक्त रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमेटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंकुर सिन्हा, सीनियर क्रिकेटर अशफाक आलम, सतीश सिन्हा, जेएससीए स्कोरर अमित, राकेश, चंदन, रवि पोलार्ड, सुरेश साह, चतुरानंद पांडेय, पवन, काजू, अभिषेक, राजकुमार उर्फ बंटी सहित दर्जनों खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दी है और सचिन के बेहतर भविष्य की कामना की है.

साहिबगंज: जिले के शास्त्री नगर निवासी सचिन कुमार का चयन झारखंड की अंडर-16 टीम में हुआ है(Sachin Selected in Jharkhand Under16 Cricket Team). सचिन टीम के साथ विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेलने नागपुर रवाना हो गये (Vijay Merchant Trophy In Nagpur) हैं. शहर के यूथ क्रिकेट क्लब, नेताजी क्लब और माही स्पोर्ट्स जैसी टीमों से जुड़ कर खेलते हुए सचिन ने पिछले दिनों धनबाद में जेएससीए की अंतर जिला अंडर 16 टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके थे और 40 रन का योगदान भी टीम के लिए दिया था.

ये भी पढ़ें-Under-19 भारतीय क्रिकेट टीम में रांची के सुशांत का चयन, जहीर-बुमराह हैं रोल मॉडल

जमशेदपुर, लोहरदगा और रांची में मिली ट्रेनिंगः सचिन का चयन जमशेदपुर कैंप के लिए हुआ था. सचिन ने वहां एक माह तक कैंप किया. इसके बाद सात नवंबर से 23 नवंबर तक लोहरदगा कैंप और उसके बाद 23 नवंबर से रांची में ट्रेनिंग के बाद सचिन का राज्य की टीम में चयन हुआ है.

सचिन के पिता रेलवे में गार्ड हैंः बताते चलें कि सचिन के पिता रेलवे में गार्ड के पद पर हैं. सचिन की कामयाबी से परिजनों में हर्ष व्याप्त है. पिता को उम्मीद है कि उनका पुत्र एक दिन देश के लिए क्रिकेट खेलेगा. सचिन ने बताया कि झारखंड की टीम कर्नाटक, गोवा, सौराष्ट्र, बंगाल और आंध्र प्रदेश की टीम के साथ मैच खेलेगी.

डीसी, एसपी सहित खेलप्रेमियों ने दी बधाईः इधर सचिन की इस उपलब्धि पर उपायुक्त रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमेटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंकुर सिन्हा, सीनियर क्रिकेटर अशफाक आलम, सतीश सिन्हा, जेएससीए स्कोरर अमित, राकेश, चंदन, रवि पोलार्ड, सुरेश साह, चतुरानंद पांडेय, पवन, काजू, अभिषेक, राजकुमार उर्फ बंटी सहित दर्जनों खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दी है और सचिन के बेहतर भविष्य की कामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.