साहिबगंजः ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने गुरुवार को साहिबगंज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं और योजनाओं में अभी तक हुई प्रगति की जानकारी ली. कोरोना संक्रमण के दौरान डॉक्टर, जिला स्तरीय कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की.
इसे भी पढ़ें- Corona Pandemic: रविवार को साहिबगंज में कोरोना के मिले 26 नए मामले, 27 लोग हुए स्वस्थ
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वर्तमान समय में जिला में कोरोना संक्रमण के मामले कम है. जिसका पूरा श्रेय स्वास्थ्य कर्मियों और जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को जाना चाहिए. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लगातार तत्पर रहते हुए हर मोर्चे पर अच्छा कार्य किया है. जिसका नतीजा है कि जिला में कोरोना संक्रमण काफी कम है.
आलमगीर आलम ने कहा कि जिला में संक्रमण तो कम है, अभी हमें और सतर्क रहने की आवश्यकता है. जैसा कि वैज्ञानिकों की ओर से बताया गया कि संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है, इसलिए हमें ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए और संक्रमण के प्रति पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है. वैक्सीन को लेकर मंत्री ने कहा कि जिला स्तर के सभी पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन में और अधिक वृद्धि करने की आवश्यकता है, ताकि यह जिला संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित हो सके.