साहिबगंज: जिले में गुड़ बाजार के नजदीक तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी से ढाई लाख रुपए लूट लिए. ये घटना दो भाई गणेश और टिल्लू तंबाकूवाला की होलसेल दुकान में हुई. तीन अपराधियों ने गल्ले में रखे पैसे पर हाथ साफ कर लिया.
इसे बी पढ़ें: हथियार के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एनएच पर लूट की वारदात को देना चाहते थे अंजाम
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, नगर थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी पूरे बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित से पूछताछ कर पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि यह किराने की होलसेल दुकान है.
टिल्लू तंबाकूवाला ने पुलिस को दी इस घटना की जानकारी: पीड़ित गल्ला व्यापारी टिल्लू तंबाकूवाला ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश में से एक बदमाश हमारे दुकान से कुछ दूरी पर खड़ा था. फिर दो बदमाश हमारी दुकान पर हथियार लेकर आए. वो गल्ले में रखे ढाई लाख रुपए, गल्ले सहित उठाकर बोरे में डालकर मौके से फरार होने लगे. जिसके बाद फौरन मैंने आंगन में जाकर अपने भाई को आवाज लगाई, जब तक हम दोनों ने बाहर आकर देखा तो वे लोग वहां से भाग चुके थे. पूरी घटना सीसीटीवी कैद हो चुकी है.
इस मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा: इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्द ही अपराधियों की पहचान कर बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.