ETV Bharat / state

एसी मिस्त्री से लूट का खुलासा, गिरफ्तार पांच आरोपियों में से तीन नाबालिग, नशे के लिए की थी लूट

साहिबगंज पुलिस ने बिशनपुर मोड़ के पास 30 मार्च की रात बेलदारचक निवासी एसी मिस्त्री से लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से तीन नाबालिग हैं.

Robbery from AC Mistry in Sahibganj revealed, three minors out of five arrested
एसी मिस्त्री से लूट का खुलासा
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 10:54 PM IST

साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र बिशनपुर मोड़ के पास 30 मार्च की रात बेलदारचक निवासी एसी मिस्त्री रतन कुमार के साथ लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने इस मामले के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि दो आरोपी अब भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपितों में तीन नाबालिग हैं. लूटी गई बाइक, मोबाइल व हेलमेट बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-अपराधियों ने पशु व्यपारी से पहले खुलवाए जूते और फिर लूट लिए रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला

घटना के खुलासे के लिए रविवार शाम को पुलिस लाइन में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस वार्ता की. एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि रतन कुमार आवश्यक कार्य कर गोड्डा से अपने घर लौट रहे थे. बिशनपुर के निकट कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया तथा पिस्तौल और चाकू का भय दिखाकर उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि आठ हजार रुपये, एक मोबाइल, टूल किट, हेलमेट, बैग व उनकी बाइक लूट ली. इस मामले के उदभेदन के लिए राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. टीम के सदस्यों ने तकनीकी व पेशेवर तरीके से कांड का उद्भेदन करते हुए कासिम बाजार निवासी अनुराग कुमार दास व अनुमंडल अस्पताल राजमहल के समीप रहने वाले सुनील को इस मामले में गिरफ्तार किया. दोनों की निशानदेही पर तीन किशोर को भी पकड़ा. सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर बाइक, हेलमेट, मोबाइल बरामद कर लिया गया है. मौके पर राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, प्रणीत पटेल अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

मोबाइल ने अपराधियों तक पहुंचाया : इस कांड में रतन कुमार से लूटे गए मोबाइल ने पुलिस को अपराधियों तक पहुंचा दिया और सभी आरोपित पकड़े गए. बताया जाता है कि रतन कुमार से लूटे गए मोबाइल में दो सिम लगीं थीं. लूट के बाद अनुराग दास उस मोबाइल को ले गया और कई दिनों तक मोबाइल बंद रखा. बाद में अनुराग ने उस मोबाइल में अपना सिम लगाया जिससे आरोपी की लोकेशन व डिटेल पुलिस की तकनीकी शाखा को मिल गया. पुलिस ने अनुराग को उठाया, उससे पूछताछ की तो मामला खुल गया. पुलिस की मानें तो नशे की लत ने स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले किशोरों को अपराधी बना दिया. सभी चरस व अफीम जैसे नशे के आदी हैं. उसे खरीदने के लिए रुपये की जरूरत थी जिसके लिए सभी ने लूटपाट किया. पकड़े गए तीन किशोरों में एक मुंडली मिशन तो दो तीनपहाड़ हाईस्कूल के छात्र हैं.

कोरेक्स की बोतल के साथ छह युवक धराए

बरहड़वा (साहिबगंज) : बरहड़वा थाने की पुलिस ने सोमवार को लबदा गांव के निकट एक खेत में बनी झोपड़ी से कोरेक्स की बोतल के साथ छह युवकों को पकड़ा. उनसे पूछताछ की जा रही है.पुलिस की छापेमारी में तीन दर्जन से अधिक कोरेक्स के बोतल के साथ छह युवक पकड़े गए. थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में युवकों से पूछताछ की जा रही है.

साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र बिशनपुर मोड़ के पास 30 मार्च की रात बेलदारचक निवासी एसी मिस्त्री रतन कुमार के साथ लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने इस मामले के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि दो आरोपी अब भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपितों में तीन नाबालिग हैं. लूटी गई बाइक, मोबाइल व हेलमेट बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-अपराधियों ने पशु व्यपारी से पहले खुलवाए जूते और फिर लूट लिए रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला

घटना के खुलासे के लिए रविवार शाम को पुलिस लाइन में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस वार्ता की. एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि रतन कुमार आवश्यक कार्य कर गोड्डा से अपने घर लौट रहे थे. बिशनपुर के निकट कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया तथा पिस्तौल और चाकू का भय दिखाकर उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि आठ हजार रुपये, एक मोबाइल, टूल किट, हेलमेट, बैग व उनकी बाइक लूट ली. इस मामले के उदभेदन के लिए राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. टीम के सदस्यों ने तकनीकी व पेशेवर तरीके से कांड का उद्भेदन करते हुए कासिम बाजार निवासी अनुराग कुमार दास व अनुमंडल अस्पताल राजमहल के समीप रहने वाले सुनील को इस मामले में गिरफ्तार किया. दोनों की निशानदेही पर तीन किशोर को भी पकड़ा. सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर बाइक, हेलमेट, मोबाइल बरामद कर लिया गया है. मौके पर राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, प्रणीत पटेल अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

मोबाइल ने अपराधियों तक पहुंचाया : इस कांड में रतन कुमार से लूटे गए मोबाइल ने पुलिस को अपराधियों तक पहुंचा दिया और सभी आरोपित पकड़े गए. बताया जाता है कि रतन कुमार से लूटे गए मोबाइल में दो सिम लगीं थीं. लूट के बाद अनुराग दास उस मोबाइल को ले गया और कई दिनों तक मोबाइल बंद रखा. बाद में अनुराग ने उस मोबाइल में अपना सिम लगाया जिससे आरोपी की लोकेशन व डिटेल पुलिस की तकनीकी शाखा को मिल गया. पुलिस ने अनुराग को उठाया, उससे पूछताछ की तो मामला खुल गया. पुलिस की मानें तो नशे की लत ने स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले किशोरों को अपराधी बना दिया. सभी चरस व अफीम जैसे नशे के आदी हैं. उसे खरीदने के लिए रुपये की जरूरत थी जिसके लिए सभी ने लूटपाट किया. पकड़े गए तीन किशोरों में एक मुंडली मिशन तो दो तीनपहाड़ हाईस्कूल के छात्र हैं.

कोरेक्स की बोतल के साथ छह युवक धराए

बरहड़वा (साहिबगंज) : बरहड़वा थाने की पुलिस ने सोमवार को लबदा गांव के निकट एक खेत में बनी झोपड़ी से कोरेक्स की बोतल के साथ छह युवकों को पकड़ा. उनसे पूछताछ की जा रही है.पुलिस की छापेमारी में तीन दर्जन से अधिक कोरेक्स के बोतल के साथ छह युवक पकड़े गए. थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में युवकों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.