ETV Bharat / state

साहिबगंज में स्वच्छ भारत अभियान का सच, नेशनल हाईवे 80 पर गंदगी का अंबार - sahibganj news

साहिबगंज में एनएच-80 पर कचरे की डंपिंग करने से सड़क किनारे कूड़ा-कचरा का अंबार लग गया है (Road Side Pile of Garbage on NH-80 of Sahibganj). जिससे वहां के स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Garbage on NH 80 of Sahibganj
Garbage on NH 80 of Sahibganj
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 12:23 PM IST

साहिबगंज: कृषि विज्ञान केंद्र से करीब 100 मीटर की दूरी पर एनएच- 80 से सटे नगर परिषद क्षेत्र का कूड़ा फेंका जा रहा है. स्थिति यह हो गई है कि बीच सड़क पर कूड़ा पहुंचने लगा है (Road Side Pile of Garbage on NH-18 of Sahibganj). लोग नाक बंद करके आस- पास से गुजरने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं, सड़क किनारे शहर का सारा कूड़ा


सड़क किनारे गंदगी का अंबार: यह गंदगी का अंबार स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Movement) का मुंह चिढ़ा रहा है. चुकि घोघी के पास कचरा प्लांट ग्रामीणों ने बंद करा दिया है. मालगोदाम में हो रहे कचरे की डंपिंग रेलवे ने बंद करा दिया है. ऐसी स्थिति में नगर परिषद के सफाई कर्मी शहर के बाहर सड़क के किनारे कूड़ा फेंक देते हैं. कई दिनों से यह फेंका जा रहा है जिसकी वजह से गंदा पदार्थ सड़कर दुर्गंध दे रहा है. हवा के झोंके से पॉलीथीन उड़कर धान के खेत में जा रहा है. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है.

देखें वीडियो
स्थानीय निवासी ने बताया: पहले यहां कोई कूड़ा नहीं फेंका जाता था लेकिन कुछ दिनों से लोग मिनी ट्रेक्टर से लाकर शहर की गंदगी सड़क के किनारे गिराकर चले जाते हैं. अब धीरे- धीरे कूड़ा सड़क पर पहुंच चुका है. गंध इस कदर हो रहा है कि आने जाने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. साथ ही हम किसानों के खेत बर्बाद हो रहे हैं.स्थानीय निवासी की पीड़ा: लोगों का कहना है कि यह सड़क एनएच- 80 है. दिन रात वाहन और स्कूली बच्चे इस रास्ते से आना जाना करते हैं. बड़े बड़े अधिकारी इस रास्ते पास करते हैं. क्या किसी की नजर में आ रहा है कि यह रास्ता पास करना कितना मुश्किल है. साहब लोग तो शीशा लगाकर तेजी से पास कर जाते हैं. परेशानी हम ग्रामीणों को होती है. आसपास हमारा खेत है. हर दिन मवेशी को लेकर आते है. दुर्गंध इतना हो रहा है कि रहना मुश्किल है.

साहिबगंज: कृषि विज्ञान केंद्र से करीब 100 मीटर की दूरी पर एनएच- 80 से सटे नगर परिषद क्षेत्र का कूड़ा फेंका जा रहा है. स्थिति यह हो गई है कि बीच सड़क पर कूड़ा पहुंचने लगा है (Road Side Pile of Garbage on NH-18 of Sahibganj). लोग नाक बंद करके आस- पास से गुजरने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं, सड़क किनारे शहर का सारा कूड़ा


सड़क किनारे गंदगी का अंबार: यह गंदगी का अंबार स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Movement) का मुंह चिढ़ा रहा है. चुकि घोघी के पास कचरा प्लांट ग्रामीणों ने बंद करा दिया है. मालगोदाम में हो रहे कचरे की डंपिंग रेलवे ने बंद करा दिया है. ऐसी स्थिति में नगर परिषद के सफाई कर्मी शहर के बाहर सड़क के किनारे कूड़ा फेंक देते हैं. कई दिनों से यह फेंका जा रहा है जिसकी वजह से गंदा पदार्थ सड़कर दुर्गंध दे रहा है. हवा के झोंके से पॉलीथीन उड़कर धान के खेत में जा रहा है. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है.

देखें वीडियो
स्थानीय निवासी ने बताया: पहले यहां कोई कूड़ा नहीं फेंका जाता था लेकिन कुछ दिनों से लोग मिनी ट्रेक्टर से लाकर शहर की गंदगी सड़क के किनारे गिराकर चले जाते हैं. अब धीरे- धीरे कूड़ा सड़क पर पहुंच चुका है. गंध इस कदर हो रहा है कि आने जाने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. साथ ही हम किसानों के खेत बर्बाद हो रहे हैं.स्थानीय निवासी की पीड़ा: लोगों का कहना है कि यह सड़क एनएच- 80 है. दिन रात वाहन और स्कूली बच्चे इस रास्ते से आना जाना करते हैं. बड़े बड़े अधिकारी इस रास्ते पास करते हैं. क्या किसी की नजर में आ रहा है कि यह रास्ता पास करना कितना मुश्किल है. साहब लोग तो शीशा लगाकर तेजी से पास कर जाते हैं. परेशानी हम ग्रामीणों को होती है. आसपास हमारा खेत है. हर दिन मवेशी को लेकर आते है. दुर्गंध इतना हो रहा है कि रहना मुश्किल है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.