साहिबगंज: बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य पथ के मां कौशल्या पेट्रोल पंप के समीप रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे तीनपहाड़ से बोरियो की ओर जा रही चिप्स लोडेड ट्रक ने तीन मवेशियों के टक्कर मार (Road Accident in Sahibganj)दी. जिसमें तीनाें मवेशी मर गए.
ये भी पढे़ं-Road Accident in Pakur: जीप और स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर, एक चालक की मौत, दूसरा फरार
5.30 घंटे तक जाम रही सड़कः हादसे के बाद घटना से आक्रोशित और मुआवजे की मांग के लेकर ग्रामीणों ने बोरियो-तीनपहाड़ सड़क को जाम कर दिया. लगभग 5.30 घंटे तक सड़क जाम (Borio Teenpahar Road Jam) रही. इसकी सूचना मिलते ही बोरियो बीडीओ सह सीओ दिलीप टुडू, बोरियो थाना के एसाई मांझी मेल गांडी, एएसआई बीरबल यादव सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर ग्रामीणाें से बात की.
डेढ़ लाख रुपए मुआवजा देने की मांगः इस दौरान पीड़ित दुलो मरांडी ने प्रशासन से डेढ़ लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की. वहीं मौके पर पहुंचे बीडीओ ने कहा कि पशु चिकित्सा पदाधिकारी से मरे हुए तीनों मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार ही मुआवजा मिलेगा. इस पर आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने. दुलो मरांडी ने बताया कि वह सुबह अपने तीनों मवेशियों को चराने के लिए निकला था. इसी दौरान तेज रफ्तार ओवरलोडेड ट्रक मवेशियों को धक्का मारते हुए फरार हो गया. दुलो ने बताया कि मेरा रोजगार का साधन पशुपालन ही था.
ओवरलोड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने की मांगः इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग (Operation Of Overloaded Trucks In Sahibganj) की है. वहीं जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. सैकड़ों लोग जाम में फंसे रहे. प्रशासन के काफी प्रयास के बाद रविवार सुबह 9ः30 बजे जाम हटाया गया. इस मौके पर एएसआई बीरबल यादव ने बताया कि मवेशियों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक से कराया गया है. सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मृत पशुओं को दफनाया जाएगा.