साहिबगंज: जिला में बरहेट थाना क्षेत्र के आमतोला मोड़ से आने के क्रम आसनबनी के पास शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गया. इस हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए. घायलों में सभी महिला और बच्चे हैं. दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. बरहेट थाना की पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में सड़क हादसा: ट्रक और आर्टिका कार में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत
साहिबंगज में सड़क हादसा हुआ, यहां ट्रेक्टर पलटने से 14 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार सालगाछी की ओर से खाली ट्रैक्टर सनमनी की ओर जा रहा था. जंगल से लकड़ी चुनकर वापस लौट रही महिलाएं उसपर सवार हो गयीं. आसनबनी के पास सड़क में गड्ढ़ा होने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली पलट गया. इस घटना में 12 महिलाएं और दो बच्चे घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से टेंपो से बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. संतोष टूडू और डॉ. चंदन कुमार ने इलाज प्रारंभ किया.
साहिबगंज में रोड एक्सीडेंट में घायल महिलाओं में 18 वर्षीय नजीमा खातून और 26 वर्षीय सहिना बीबी का हाथ टूट गया है. इस घटना में 22 वर्षीय अंगूरी बीबी, 18 वर्षीय भानु बीबी, 14 वर्षीय अलीमा खातून, 16 वर्षीय जाहिदा खातून, 16 वर्षीय सलमा खातून, 22 वर्षीय नसीमा खातून, 20 वर्षीय रेशमा खातून, 12 वर्षीय रवीना खातून, 14 वर्षीय सबरू खातून, 25 वर्षीय समीमा खातून, 20 वर्षीय आरमीन खातून 20 और 22 वर्षीय नगमा खातून घायल हो गयी हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष टुडू ने बताया कि दुर्घटना में घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल नगमा खातून ने बताया कि सभी लोग जंगल से लकड़ी लेकर लौट रहे थे. पहाड़ की ओर से खाली ट्रैक्टर आ रहा था. सभी लोग सनमनी जाने के लिए उसपर सवार हो गए. आसनबनी के समीप गड्ढा होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली पलट गया.