ETV Bharat / state

पोर्ट की सुरक्षा को लेकर खुलेगा नदी थाना, कार्गो जहाज चलने से बढ़ेगी गतिविधियां

साहिबगंज बंदरगाह के प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है. दो चरणों का काम अभी बाकी है. यहां नदी थाना खुलने से पोर्ट की सुरक्षा बढ़ेगी, साथ ही दियारा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर भी लगाम लगेगा.

पोर्ट की सुरक्षा को लेकर खुलेगा नदी थाना
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:35 PM IST

साहिबगंज: शहर के सकरी गली समदा घाट पर 300 करोड़ की लागत से बन रहे बंदरगाह का प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने रांची से ऑन लाइन उद्धघाटन किया था. इसके प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है, जबकि दो चरणों का काम अभी बाकी है. प्रथम चरण का काम पूरा होने पर हल्दिया से बनारस तक कार्गो मालवाहक जहाज का आना-जाना चालू हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज के भौगोलिक दृष्टीकोण पर नजर डाले तो पूरब में पश्चिम बंगाल का बॉर्डर, पश्चिम में बिहार का बॉर्डर, दक्षिण में पहाड़ है तो उत्तर में गंगा नदी और विशाल दियरा इलाका है, जहां अपराधी आसानी से गंगा नदी पार कर दियारा होते हुए बंगाल और बिहार में घुस जाते हैं, जिससे पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ने में काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें-लापता शिक्षिका का तालाब में मिला शव, संदेहास्पद मौत

मल्टी मॉडल टर्मिनल के उद्धघाटन के साथ ही संथाल परगना के डीआईजी और आईजी ने साहिबगंज पुलिस कप्तान से सुरक्षा को बढ़ाने का सुझाव मांगा है. इस संबंध में एसपी ने दियरा क्षेत्र में नदी थाना खोलने का सुझाव दिया है, ताकि पोर्ट के जरिए जो करोड़ों रुपये के वस्तुओं का का इंपोर्ट और एक्सपोर्ट होगा उसकी सुरक्षा हो सके. नदी थाना खुलने से अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने खूंटी से की जनादेश यात्रा की शुरूआत, कहा- ठगों से सावधान करने आया हूं

एसपी ने कहा कि नदी थाना खुलने से पोर्ट की सुरक्षा बढ़ेगी, साथ ही दियारा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर भी लगाम लगेगा. हालांकि अभी दियारा क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियां नहीं है. इसे लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, लेकिन नदी थाना खुलने से स्थाई रूप से पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि गंगा के रास्ते अपराधियों को पकड़ने के लिए 6 बोट मिलने जा रहे हैं, जिसकी हरी झंडी मिलते ही नदी थाना खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से दुती चंद ने कहा- खुद का रिकार्ड तोड़ने में अलग मजा है

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पोर्ट के उद्घाटन होने के साथ ही साहिबगंज को अंतरराष्ट्रीय फलक पर एक नए रूप में पहचान मिली है. लोगों का कहना है कि साहिबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल के चालू होने से साहिबगंज आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत होगा, साथ ही संथाल परगना की भी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

साहिबगंज: शहर के सकरी गली समदा घाट पर 300 करोड़ की लागत से बन रहे बंदरगाह का प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने रांची से ऑन लाइन उद्धघाटन किया था. इसके प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है, जबकि दो चरणों का काम अभी बाकी है. प्रथम चरण का काम पूरा होने पर हल्दिया से बनारस तक कार्गो मालवाहक जहाज का आना-जाना चालू हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज के भौगोलिक दृष्टीकोण पर नजर डाले तो पूरब में पश्चिम बंगाल का बॉर्डर, पश्चिम में बिहार का बॉर्डर, दक्षिण में पहाड़ है तो उत्तर में गंगा नदी और विशाल दियरा इलाका है, जहां अपराधी आसानी से गंगा नदी पार कर दियारा होते हुए बंगाल और बिहार में घुस जाते हैं, जिससे पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ने में काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें-लापता शिक्षिका का तालाब में मिला शव, संदेहास्पद मौत

मल्टी मॉडल टर्मिनल के उद्धघाटन के साथ ही संथाल परगना के डीआईजी और आईजी ने साहिबगंज पुलिस कप्तान से सुरक्षा को बढ़ाने का सुझाव मांगा है. इस संबंध में एसपी ने दियरा क्षेत्र में नदी थाना खोलने का सुझाव दिया है, ताकि पोर्ट के जरिए जो करोड़ों रुपये के वस्तुओं का का इंपोर्ट और एक्सपोर्ट होगा उसकी सुरक्षा हो सके. नदी थाना खुलने से अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने खूंटी से की जनादेश यात्रा की शुरूआत, कहा- ठगों से सावधान करने आया हूं

एसपी ने कहा कि नदी थाना खुलने से पोर्ट की सुरक्षा बढ़ेगी, साथ ही दियारा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर भी लगाम लगेगा. हालांकि अभी दियारा क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियां नहीं है. इसे लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, लेकिन नदी थाना खुलने से स्थाई रूप से पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि गंगा के रास्ते अपराधियों को पकड़ने के लिए 6 बोट मिलने जा रहे हैं, जिसकी हरी झंडी मिलते ही नदी थाना खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से दुती चंद ने कहा- खुद का रिकार्ड तोड़ने में अलग मजा है

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पोर्ट के उद्घाटन होने के साथ ही साहिबगंज को अंतरराष्ट्रीय फलक पर एक नए रूप में पहचान मिली है. लोगों का कहना है कि साहिबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल के चालू होने से साहिबगंज आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत होगा, साथ ही संथाल परगना की भी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

Intro:मल्टी मॉडल टर्मिनल की लेकर सुरक्षा को लेकर खुलेगा नदी थाना। कार्गो जैसी भारी मालवाहक जहाज आने से लिया गया निर्णय। शाहरवशियो ने पोर्ट की बताया उपलब्धि।



Body:मल्टी मॉडल टर्मिनल की लेकर सुरक्षा को लेकर खुलेगा नदी थाना। कार्गो जैसी भारी मालवाहक जहाज आने से लिया गया निर्णय। शाहरवशियो ने पोर्ट की बताया उपलब्धि।
स्टोरी-साहिबगंज-- शहर के सकरी गली समदा घाट पर 300 करोड़ की लागत से बंदरगाह का उद्धघाटन प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रांची से पिछले महीने ऑन लाइन उद्धघाटन किया था। चुकी यह प्रथम चरण का काम पूरा हुआ है दो और चरण का काम बाकी है। प्रथम चरण में काम पूरा होने पर हल्दिया से बनारस तक कार्गो जैसी भारी मालवाहक जहाज का आना जाना चालू हो जाएगा।
साहिबगंज के भूगोलिक दृस्टि पर नजर डाले तो पूरब में बंगाल का बॉर्डर है पश्चिम में बिहार का बॉर्डर है दक्षिण में पहाड़ है तो उत्तर में गंगा नदी है और उत्तर में विशाल दियरा इलाका है जहाँ अपराधी गंगा नदी पार कर आसानी से पार कर दियरा इलाका में घुस जाता है और बंगाल और बिहार राज्य में घुस जाता है। पुलिस प्रशासन को अपराधियो को पकड़ने में काफी परेशानी होती है।
मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्धघाटन के साथ ही संथाल परगना के डीआईजी और आईजी ने साहिबगंज पुलिस कप्तान से सुरक्षा को बढ़ाने का सुझाव मंगा गया। इस संबंध में एसपी ने दियरा क्षेत्र में नदी थाना खोलने का सुझाव दिया। ताकि पोर्ट का उद्धघाटन होने साथ कार्गो जैसी भारी मालवाहक जहाज का परिचालन होने से करोड़ो रूपये का वस्तुओ का पोर्ट के माध्यम से इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट होगा। इसकी सुरक्षा को देखते हुए नदी थाना खुलने से अपराधियो पर लगाम लगाया जा सकता है।
एसपी ने कहा कि नदी थाना खुलने से पोर्ट की सुरक्षा बढ़ेगी ।साथी ही दियारा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध भी लगाम लगेगा। हालांकि अभी दियारा क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधि नहीं है लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है लेकिन नदी थाना खुलने से स्थाई रूप से पुलिस बल तैनात रहेंगे साथी ही गंगा रास्ते अपराधियों को पकड़ने के लिए 6 बोट मिलने जा रहा है ।कहां की हरी झंडी मिलते ही नदी थाना खोलने का प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। यह निर्णय पोर्ट के उद्घाटन के साथ लिया गया है।
बाइट- एचपी जनार्धननन, साहिबगंज
दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने कहा कि पोर्ट के उद्घाटन होने के साथ ही साहेबगंज का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर एक नए रूप में पहचान मिली है। बिहार राज्य में साहिबगंज था तो उसमें भी पिछड़ा था और झारखंड बनने के बाद भी साहिबगंज पिछड़ा जिला के गिनती में आता है लेकिन साहिबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल के चालू होने से यहां आर्थिक दृष्टिकोण से साहेबगंज मजबूत होगा साथ ही संथाल परगना का भी आर्थिक स्थिति सुधरेगी हल्दिया से लेकर बनारस तक कार्गो जैसे भारी मालवाहक जहाज़ अब आना चालू हो जाएगा करोड़ रुपए का वस्तुओं का आदान प्रदान होगा।
बुद्धिजीवी लोगों कहना है कि साहिबगंज से पत्थर चिप्स, बालू और कोयला यहां से जब दूसरे राज्यों में सस्ते भाड़े पर पहुंचकर माल बिकेगा तो अधिक मुनाफा होगा और दूसरे राज्यों से सस्ती वस्तुएं साहेबगंज में आने से साहेबगंज का और रौनक बढ़ेगा यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा निश्चित रूप से आने वाले समय में बंदरगाह साहिबगंज का दिशा और दशा तय करने में एक अहम रोल निभाएगा।
बाइट- एके झा, धुरुव, गौतम प्रसाद




Conclusion:निश्चित रूप से गंगा नदी थाना खोलने से अपराधियों पर लगाम लगेगी और पोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ेगी भयमुक्त आवरण में हरदिया से लेकर बनारस तक भारी मालवाहक जहाज का सुरक्षा आना जाना चालू रहेगा पुलिस प्रशासन का इस सराहनीय कदम से जिला वासियों में खुशी की लहर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.