साहिबगंज: जिले में नदी एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए नदी संवाद कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत नेशनल (एक्शन ओरिएंटेड प्रोग्राम) सेमिनार सह व्याख्यान एवं गोष्ठी कार्यक्रम होगा जिसमें जल पुरुष के रूप में चर्चित डा. राजेंद्र सिंह, इंडियन हिमालय रिवर बेसिन काउंसिल की अध्यक्ष इंदिरा खुराना, विशेषज्ञ विजय सिंह, बहादुर राम, अरविंद कुमार, मधुकर, संजय सिंह जैसी हस्ती साहिबगंज पहुंचेंगे. इसमें सभी विशेषज्ञ अपने अनुभवों से यहां के लोगों अवगत कराएंगे तथा नदी बचाओ, जीवन बचाओ अभियान से लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे.
ये भी पढे़ं:- साहिबगंज में स्वास्थ मेले का आयेजन, लोगों के स्वास्थ्य के प्रति किया जाएगा जागरूक
ये पूरा कार्यक्रम जिला गंगा समिति के माध्यम से किया जाएगा. इस नेशनल स्तरीय सेमिनार का विषय पहाड़ी नदियों, नालों एवं झारखंड में गंगा नदी का पुनरुद्धार होगा. जिला वन वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बताया कि साहिबगंज जिला की राजमहल पहाड़ियां और उत्तरवाहिनी गंगा के लिए प्रसिद्ध हैं. इसी पर फोकस करते हुए हम सेमिनार एवं गोष्ठी आयोजित कर यह निष्कर्ष निकालने का प्रयास करेंगे. राजमहल की पहाड़ियों के बचाव के लिए क्या किया जा सकता है. अलग-अलग साइंटिस्ट के विचारों को संकलित कर एक बुकलेट बनाया भी बनाया जाएगा. इसके अलावा अतिथि क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा भी लेंगे.