साहिबगंज: जिले में लगातार कोरोना मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिन जगहों पर कंटेंनमेंट और बफर जोन बनाना है, उन स्थलों पर सशस्त्र पुलिस और अधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट के रूप में शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
ईटीवी भारत ने दी जानकारी
इसी कड़ी में जिला शिक्षा विभाग से एक बड़ी लाIपरवाही सामने आई है. शिक्षा विभाग के लिस्ट के अनुसार, अनुमंडल गोपनीय शाखा से वैसे तीन शिक्षक को ड्यूटी पर लगाया गया जो कुछ महीने पहले रिटायर हो चुके थे. जब ईटीवी भारत ने इसके बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को बताया तो शिक्षा विभाग हरकत में आ गया.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने जमीन में गाड़कर रखा था हथियार, पुलिस-एसएसबी ने किया बरामद
'समय रहते सूची में सुधार'
आखिर में रिटायर्ड शिक्षक विजय कुमार गुप्ता, गौतम कुमार पाठक और दिगंबर प्रसाद को कोविड ड्यूटी से मुक्त किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया और कहा कि यदि सूचना समय पर नहीं मिलता तो पता नहीं चल पाता. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से जानकारी मिली और समय रहते सूची को सुधार लिया गया.