साहिबगंज: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और नगर थाना पुलिस ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर दो आदिवासी बच्चियों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया. बता दें कि दोनों बच्चियों को मानव तस्कर फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली लेकर जा रहे थे. पुलिस ने दिल्ली तक का रेलवे टिकट भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- गुमला में जंगली भालू का बुजुर्ग महिला पर हमला, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
बोरियो प्रखंड की हैं बच्चियां
आपको बता दें कि रेस्क्यू की गई दोनों आदिवासी बच्चियां साहिबगंज के बोरियो प्रखंड की हैं. एक बच्ची की उम्र 12 साल और दूसरी बच्ची की उम्र 15 साल है. पुलिस ने इन लोगों के पास से दिल्ली तक का रेलवे टिकट भी बरामद किया है. पुलिस ने बोरियो के पत्थरघटा के विनोद मरांडी और संझली हांसदा नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर मानव तस्करी करने के आरोप में केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है.