साहिबगंज: नेटवर्क की समस्या से जिलेवासियों को आज भी समय पर राशन नहीं मिल रहा है. चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से ई-पॉश मशीन के जरिए राशन देने की पहल की गई है, ताकि हर महीने लोग अपने नजदीकी डीलर से राशन ले सके, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और ही देखने को मिलता है.
नेटवर्क का बहाना
अपने काम छोड़कर राशन लेने आए लोग जब ई-पॉश मशीन पर अपना अंगूठा लगाते हैं तो मशीन रीडिंग लेना बंद कर देती है और डीलर की ओर से कहा जाता है कि नेटवर्क फेल हो गया है. अगले महीने आकर अपना राशन ले जाना. मामले में ग्रामीणों का कहना है कि डीलर की ओर से नेटवर्क का बहाना कर राशन नहीं दिया जाता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस का निशिकांत पर पलटवार, कहा: पहले अपने गिरेबां में झांके, फिर करें बयानबाजी
अपवाद पंजी पर नाम दर्ज करने का है प्रावधान
बता दें कि ग्रामीण जिला आपूर्ति की बैठक में उपायुक्त ने सभी एमओ और डीएसओ को निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में राशन से एक भी आदमी वंचित न रहे. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोगों को राशन मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा है कि जिला में राशन से संबंधित कोई भी समस्या आती है या नेटवर्क समस्या हो तो अपवाद पंजी पर नाम दर्ज कर राशन देने का प्रावधान है. अगर राशन डीलर ऐसा नहीं करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.