ETV Bharat / state

साहिबगंज में महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - युवक पर दुष्कर्म का आरोप

साहिबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. महिला ने इस मामले की शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat
महिला के साथ दुष्कर्म
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 3:23 PM IST

साहिबगंज: जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के एक गांव की 30 साल की विवाहिता ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिला ने पुलिस को बताया है कि वह शाम में घर में अकेली थी. पति घर से बाहर था. इसी बीच शंकर उर्फ संझला मरांडी उसके घर आया और बहला फुसलाकर उसे जंगल ले गया. जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला के शोर मचाने पर गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें: घर में घुसकर महिला से दुष्कर्मः गिरफ्तार कर जेल भेजे गए दोनों आरोपी

ग्रामीणों के सामने आरोपी ने महिला के साथ शादी करने का वादा किया उसके बाद भाग गया. जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया. थाना प्रभारी जगरन्नाथ पान ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला का साहिबगंज जिला सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया जाएगा.

प्रलोभन देकर महिलाओं के साथ यौन शोषण


साहिबगंज के आदिवासी क्षेत्रों में अक्सर दुष्कर्म का मामला सामने आता है. पहाड़ी इलाकों में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग सीधे-साधे होते हैं. जिसका कुछ तेज तर्रार आदिवासी समुदाय के लोग ही पैसों का प्रलोभन और क्रेशर प्लांट में नौकरी दिलवाने के नाम पर उठाते हैं. आदिवासी समाज की महिलाएं पेट की आग बुझाने के लिए मजबूरन इन दलालों के चंगुल में फंस जाती हैं.

साहिबगंज: जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के एक गांव की 30 साल की विवाहिता ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिला ने पुलिस को बताया है कि वह शाम में घर में अकेली थी. पति घर से बाहर था. इसी बीच शंकर उर्फ संझला मरांडी उसके घर आया और बहला फुसलाकर उसे जंगल ले गया. जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला के शोर मचाने पर गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें: घर में घुसकर महिला से दुष्कर्मः गिरफ्तार कर जेल भेजे गए दोनों आरोपी

ग्रामीणों के सामने आरोपी ने महिला के साथ शादी करने का वादा किया उसके बाद भाग गया. जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया. थाना प्रभारी जगरन्नाथ पान ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला का साहिबगंज जिला सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया जाएगा.

प्रलोभन देकर महिलाओं के साथ यौन शोषण


साहिबगंज के आदिवासी क्षेत्रों में अक्सर दुष्कर्म का मामला सामने आता है. पहाड़ी इलाकों में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग सीधे-साधे होते हैं. जिसका कुछ तेज तर्रार आदिवासी समुदाय के लोग ही पैसों का प्रलोभन और क्रेशर प्लांट में नौकरी दिलवाने के नाम पर उठाते हैं. आदिवासी समाज की महिलाएं पेट की आग बुझाने के लिए मजबूरन इन दलालों के चंगुल में फंस जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.