सिमडेगा: अति नक्सल प्रभावित जिलों में एक सिमडेगा ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन किया है. इससे आकांक्षी जिला कार्यक्रम में सिमडेगा को तीसरा स्थान मिला है. यूएनडीपी ने मूलभूत सुविधाओं और उपलब्धियों के आधार पर रांची को पहली व सिमडेगा को तीसरी रैंक दी हैं.
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने मूल्यांकन के आधार पर रैंक प्रदान की है. उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि देश के चुनिंदा 112 जिलों में से रांची को प्रथम व सिमडेगा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों से लगातार जिले में स्वास्थ्य, पोषण, कृषि आदि क्षेत्र में काम किया गया, जो सफल रहा.
81 इंडिकेटर पर किया गया काम
उन्होंने कहा कि यूएनडीपी ने यह विश्लेषण एडीपी के पांच प्रमुख क्षेत्र स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन आदि के आधार पर किया है. उन्होंने कहा कि 81 इंडिकेटर थे, जिसके आधार पर प्लानिंग की गई. इस प्लानिंग को धरातल पर उतारने का प्रयास किया गया.
कमियों को चिन्हित कर किया कार्य
उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं की लगातार समीक्षा की गई, जहां कोई कमियां मिली, उसे चिन्हित कर सुधार किया गया. इसमें केंद्रीय अधिकारी, जिला टीम सहित अन्य अधिकारियों ने बेहतर कार्य किए हैं, जिसका परिमाण मिला है.