साहिबगंज: जिले में बुधवार (3 मई) को महिला शव का टुकड़ों में मिलने से सनसनी फैल गई थी. इस मामले में रानी सोरोने ने शव की पहचान बड़ी बहन मालोती सोरेन के रूप में की थी. दरअसल पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि शव मालोती की है, इस कारण फॉरेंसिक टेस्ट करवाना चाहती है. इसके लिए टीम रांची से साहिबगंज पहुंच चुकी है. शुक्रवार (5 मई) को टीम जांच करेगी.
ये भी पढ़ें: Sahibganj Crime News: टुकड़ों में महिला का शव बरामद, हिरासत में पति और सौतन
फॉरेंसिक टेस्ट के लिए टीम डॉग स्कॉड की मदद लेगी, साथ ही मालोती के माता पिता का डीएनए जांच भी कर सकती है. इस आधार पर पुलिस से कंफर्म कर पाएगी की शव मालोती सोरेन का ही है. शव क्षत-विक्षत टुकड़ों में मिलने से पुलिस खुद से लाश की पहचान को लेकर आश्वस्त नहीं हो पाई है. इस कारण से फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है.
गुरुवार को जिला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शव को भेजा गया था. साहिबगंज में एक्सपर्ट टीम नहीं होने कारण पोस्टमार्टम के लिए शव को शुक्रवार को दुमका भेजा जाएगा. गठित बोर्ड की टीम में डा. मोहन मुर्मू, डा. फारूक हसन, डा. पुनम कुमारी ने बोर्डी को सुरक्षित सील कर दिया गया है. इधर मालोती सोरेन की हत्या में आरोपी पति तालू किस्कू और सौतन से पुलिस पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है. जरूरत पड़ने पर रिमांड पर लेकर दोबारा पूछताछ कर सकती है. अब देखना होगा कि शुक्रवार को रांची से पहुंची टीम क्या क्या सैंपल कलेक्ट करती है.
गौरतलब है मृतका की छोटी बहन रानी ने हत्या का जिम्मेदार अपने जीजा को ठहराया है. बताया कि 2007 में दीदी की शादी हुई थी. उसके तीन बच्चे है. बताया कि जीजा ने पिछले महीना 19 अप्रैल को दूसरी शादी कर ली थी. शादी से नाराज दीदी चल रही थी.