साहिबगंजः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में राजमहल विधायक अनंत ओझा ने अपने क्षेत्र की पेयजल समस्या को उठाया है. विधायक ने कहा कि जिले के डिहारी गांव के भूजल में आर्सेनिक की मात्रा बढ़ गई है, जिससे गांव के लोग कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. गांव में 100 से अधिक लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. लेकिन आज तक गांव में स्थायी रूप से शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की जा सकी है.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंजः राजकीय माघी मेला का समापन, कार्यक्रम में लोकगीत पर जमकर थिरके लोग
कैंसर के चपेट में हैं गांव के दर्जनों लोग
विधायक अनंत ओझा ने सवाल उठाते हुए कहा कि डिहारी गांव में कैंसर जैसी बीमारी से रमा शंकर यादव, कपिल मुनि यादव, ओम प्रकाश ओझा सहित दर्जनों लोग पीड़ित हो रहे हैं. साहिबगंज पेयजल विभाग की लापरवाही की वजह से अब तक गांव में लोगों को आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेयजल नहीं मुहैया कराया जा सका है. उन्होंने इसके लिए साहिबगंज पेयजल विभाग के अफसरों पर कार्रवाई की भी मांग की.
चर्म रोग, थायरायड ने भी किया बेहाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि डिहारी गांव में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आर्सेनिक युक्त पानी पीकर से लोग कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. इसके साथ ही गांव के लोग चर्म रोग, थायराइड, खुजली से भी पीड़ित हैं.