साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने मंगलवार को साहिबगंज सदर प्रखंड के किशन प्रसाद और तालबन्ना गोपालपुल में दो उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. किशन प्रसाद में छट्ठू टोला और हरी प्रसाद जाने के लिए उच्चस्तरीय पुल का निर्माण 4 करोड़, 68 लाख, 43 हजार की लागत से कराया जाएगा. वहीं गोपालपुल से गंगा प्रसाद पूरब पंचायत के शोभनपुर भट्टा सिन्हा टोला के बीच बोचाही नाला पर 5 करोड़, 20 लाख, 78 हजार रुपए पुल निर्माण पर खर्च किए जाएंगे.
लंबे समय से क्षेत्र के लोग कर रहे थे पुल की मांगः बताते चलें कि लंबे समय तक यह क्षेत्र विशेषकर बरसात के समय शहर से कट जाता था. वर्षों से ग्रामीण यहां पुल निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. जिसे देखते हुए राजमहल विधायक अंनत ओझा ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के माध्यम से उच्चस्तरीय पुल की अनुशंसा की थी. जिसका काम अब शुरू हो गया है.
पुल निर्माण होने से लोगों को आवागमन में होगी सहूलियतः दोनों पुल बन जाने से पीडब्ल्यूडी पथ, किशन प्रसाद बजरंगबली से लेकर छट्ठू टोला होते हुए हरि प्रसाद और गर्म टोला तक आवागमन सुगम हो जाएगा. वहीं गोपालपुल बोचाही नाला पर पुल बन जाने से दियारा क्षेत्र में जाने वाले लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. साथ ही छठ पूजा पर श्रद्धालुओं को भी घाट तक पहुंचने में सुविधा होगी. पुल निर्माण होने से उन्हें कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दियारा क्षेत्र के किसानों, पशुपालकों और आम नागरिकों के लिए आवागमन के दृष्टिकोण से लंबे समय से पुल निर्माण कराने की मांग की जा रही थी. ग्रामीणों की मांग अब पूरी हो गई है.
ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार: ग्रामीणों ने राजमहल विधायक अनंत ओझा को धन्यवाद दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से जिस पुल की मांग की जा रही थी, उस पुल का निर्माण राजमहल विधायक अनंत ओझा के प्रयास से पूरा हुआ है. ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक का आभार जताया है और उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
दियारा क्षेत्र का विकास प्राथमिकता-अनंत ओझाः भूमि पूजन के अवसर पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि दियारा क्षेत्र का विकास प्रारंभ से प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र के विकास के लिए पीडब्ल्यूडी के माध्यम से 70 करोड़ की लागत से चमचमाती सड़क का निर्माण कराया गया है. साथ ही किशन प्रसाद से लाबथानी तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. छट्ठू टोला और हरी प्रसाद उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य भी हो रहा है. दियारावासियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए रोड कनेक्टिविटी को प्रथमिकता दी गई है.
ये भी पढ़ें-
साहिबगंज में गंगा महाआरती का आयोजन, भक्ति के सागर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी