साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने शनिवार को राजमहल के चरवाहा मैदान में तीन करोड़, 50 लाख की लागत से बनने वाले आउटडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया. इसके पूर्व राजमहल विधायक का स्थानीय युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. बताते चलें कि इस स्टेडियम का निर्माण पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल -कूद और युवा कार्य विभाग और भवन निर्माण निगम द्वारा कराया जाएगा. राजमहल के युवा लंबे समय से यहां आउटडोर स्टेडियम की मांग कर रहे थे. शिलान्यास के बाद स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.
ये भी पढ़ेंः ये भी पढे़ं-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के क्यूरेटर पहुंचे साहिबगंज, जांच के लिए मिट्टी का लिया नमूना
ग्रामीण इलाके युवाओं को मिलेगी सुविधाः इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के आसपास अधिकतर ग्रामीण इलाके हैं. इस वजह से यहां के खिलाड़ियों को सुविधा नहीं मिल पाती है. स्टेडियम का शिलान्यास होने पर युवाओं में हर्ष है. स्टेडियम बन जाने के बाद यहां खेल आयोजन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करायी जाएगी. इससे जिले में खेल को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्टेडियम में अभ्यास कर युवा अपनी प्रतिभा को निखार पाएंगे. जिससे खेल क्षेत्र में युवा अपना करियर बना सकेंगे.
विधायक ने विधानसभा में उठाया था मामलाः इस मौके पर राजमहल विधायक ने कहा कि झारखंड विधानसभा में इस मामले को उठाया था. स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू होने में हो रही देरी पर विधानसभा की पर्यटन और खेलकूद समिति इसकी समीक्षा कर रही थी. तत्कालीन राज्य सरकार के प्रधान सचिव अमिताभ कौशल ने विधानसभा समिति के समक्ष शीघ्रतर निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही थी. इसके बाद इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिली.
राजमहल में आधारभूत संरचना का तेजी से हो रहा है विकासः इस मौके पर राजमहल विधायक ने कहा कि राजमहल में बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है. वहीं आजादी के बाद से अब तक राजमहल में एक सरकारी कॉलेज भी नहीं था. राजमहल में मॉडल डिग्री कॉलेज बनाया गया. वहीं उसी के बगल में 10 करोड़ से अधिक की लागत से परीक्षा भवन का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले सात फीट चौड़ी एनएच कहलाती थी.अब एनएच का प्रथम फेज का काम केलदाबाड़ी से बांसकोला तक तेजी से चल रहा है. जल्द ही दूसरे फेज का भी काम मिर्जाचौकी से बासकोला तक शुरू हो जाएगा.पहले लोगों को बिजली भी ठीक से नहीं मिल पाती थी, मेरे प्रयास से मंगलहाट में पावर ग्रिड का निर्माण कराया गया. वहीं क्षेत्र में जगह-जगह सब-स्टेशन का निर्माण कराया गया. लोगों को अब बिजली 22 से 24 घंटे मिल रही है. ऐसे अनेक कार्य के माध्यम से राजमहल का तेजी से विकास हो रहा है.
राजमहल के लोगों की मांगें जल्द पूरा करेंगेः राजमहल विधायक ने कहा कि विधानसभा में कन्हैयास्थान से नया बाजार तक जर्जर सड़क निर्माण का मामला मैंने उठाया था और राज्य सरकार के मंत्री ने भी सदन में जवाब दिया था कि एक महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि आगामी बजट सत्र में फिर इस मामले को सदन में उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि राजमहल के युवा इंडोर स्टेडियम की मांग कर रहे हैं. इस मांग को भी जल्द पूरा कराने का प्रयास करेंगे. वहीं राजमहल में नया अनुमंडल कार्यालय की मांग विधानसभा में करेंगे. राजमहल-मानिकचक गंगा पुल निर्माण को लेकर लगातार प्रयासरत हूं.