ETV Bharat / state

राजमहल विधायक ने जहाज दुर्घटना स्थल का लिया जायजा, लापता चालक के परिजनों को मदद का दिया भरोसा - झारखंड न्यूज

30 दिसंबर 2022 को साहिबगंज में गंगा नदी में जहाज हादसा हुआ. जिसमें जहाज पर लोड कई ट्रक गंगा में समा गए थे. हादसे के बाद से एक ट्रक चालक अब तक लापता है. जिसकी खोजबीन जारी है. वहीं राहत और बचाव कार्य का जायजा राजमहल विधायक ने (Rajmahal MLA Inspected Ship Crash Site) लिया और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.

Rajmahal MLA Inspected Ship Crash Site
Rajmahal MLA Inspecting Ship Crash Site
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 2:14 PM IST

साहिबगंज: साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण करा रही डीबीएल कंपनी का जहाज शुक्रवार की सुबह गंगा में अनियंत्रित हो गया था. जहाज में लदे ट्रक भी गंगा में डूब गए थे. दुर्घटना में गोविंदपुर धनबाद निवासी ट्रक चालक भी गंगा में लदे ट्रक के साथ डूब गया (Ship Overturned In Sahibganj Ganga River) था. हालांकि प्रशासन ने रविवार को देर शाम दो हाईवा को गंगा से निकालने में सफलता पायी थी, लेकिन अब तक चालक का कुछ पता नहीं चल सका है.

ये भी पढे़ं-साहिबगंज गंगा नदी हादसाः तीसरे दिन मिले दो हाइवा, लापता ड्राइवर का नहीं मिला शव

राजमहल विधायक ने दुर्घटनास्थल पहुंच कर ली विस्तृत जानकारीः वहीं गंगा में हुए हादसे के बाद राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने डीबीएल कंपनी के जहाज दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर कंपनी के अधिकारी से घटना की विस्तृत जानकारी (Rajmahal MLA Inspected Ship Crash Site)ली. उन्होंने चलाए जा रहे राहत कार्य के बारे में डीबीएल कंपनी के अधिकारी भानू सिंह से जानकारी ली. कंपनी के अधिकारी ने राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा से बताया कि कंपनी की ओर से गोताखोरों को बुलाया गया है और राहत कार्य जारी है. मौके पर राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने डीबीएल कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मधुसूदन से मिलकर राहत कार्यों में तेजी लाने की बात कही.

लापता चालक के परिजन को हर संभव मदद का दिया भरोसाः इस दौरान राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने अनुमंडल पदाधिकारी से भी राहत कार्यों की जानकारी ली और एनडीआरएफ कंट्रोल में दूरभाष पर बात करके राहत-बचाव कार्य चलाने की बात कही. इस मौके पर चालक के परिजनों से विधायक ने मुलाकात (Driver Missing After Ship Accident) की. विधायक अनंत ओझा ने परिजनों को हरसंभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया है. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, सुनील यादव, रंजन पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

जहाज पर ट्रक का टायर फटने से हुआ था हादसाः बताते चलें कि तीन दिन पहले साहिबगंज गंगा में जो जहाज हादसा हुआ था उसपर 10 ट्रक लोड थे. जहाज साहिबगंज गरम घाट से मनिहारी जा रहा था. बताया जा रहा है जहाज में लोड एक ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ था. ज्यादातर ट्रकों पर निर्माण कार्य के लिए स्टोन चिप्स और सीमेंट लोड थे. घटना साहिबगंज से करीब 13 किमी दूर हुई थी.

साहिबगंज: साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण करा रही डीबीएल कंपनी का जहाज शुक्रवार की सुबह गंगा में अनियंत्रित हो गया था. जहाज में लदे ट्रक भी गंगा में डूब गए थे. दुर्घटना में गोविंदपुर धनबाद निवासी ट्रक चालक भी गंगा में लदे ट्रक के साथ डूब गया (Ship Overturned In Sahibganj Ganga River) था. हालांकि प्रशासन ने रविवार को देर शाम दो हाईवा को गंगा से निकालने में सफलता पायी थी, लेकिन अब तक चालक का कुछ पता नहीं चल सका है.

ये भी पढे़ं-साहिबगंज गंगा नदी हादसाः तीसरे दिन मिले दो हाइवा, लापता ड्राइवर का नहीं मिला शव

राजमहल विधायक ने दुर्घटनास्थल पहुंच कर ली विस्तृत जानकारीः वहीं गंगा में हुए हादसे के बाद राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने डीबीएल कंपनी के जहाज दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर कंपनी के अधिकारी से घटना की विस्तृत जानकारी (Rajmahal MLA Inspected Ship Crash Site)ली. उन्होंने चलाए जा रहे राहत कार्य के बारे में डीबीएल कंपनी के अधिकारी भानू सिंह से जानकारी ली. कंपनी के अधिकारी ने राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा से बताया कि कंपनी की ओर से गोताखोरों को बुलाया गया है और राहत कार्य जारी है. मौके पर राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने डीबीएल कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मधुसूदन से मिलकर राहत कार्यों में तेजी लाने की बात कही.

लापता चालक के परिजन को हर संभव मदद का दिया भरोसाः इस दौरान राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने अनुमंडल पदाधिकारी से भी राहत कार्यों की जानकारी ली और एनडीआरएफ कंट्रोल में दूरभाष पर बात करके राहत-बचाव कार्य चलाने की बात कही. इस मौके पर चालक के परिजनों से विधायक ने मुलाकात (Driver Missing After Ship Accident) की. विधायक अनंत ओझा ने परिजनों को हरसंभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया है. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, सुनील यादव, रंजन पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

जहाज पर ट्रक का टायर फटने से हुआ था हादसाः बताते चलें कि तीन दिन पहले साहिबगंज गंगा में जो जहाज हादसा हुआ था उसपर 10 ट्रक लोड थे. जहाज साहिबगंज गरम घाट से मनिहारी जा रहा था. बताया जा रहा है जहाज में लोड एक ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ था. ज्यादातर ट्रकों पर निर्माण कार्य के लिए स्टोन चिप्स और सीमेंट लोड थे. घटना साहिबगंज से करीब 13 किमी दूर हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.