साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री ने भी उनकी शिकायतों पर सकारात्मक पहल की बात कही. समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया.
ये भी पढ़ें: Sahibganj News: राजमहल वासियों को धूल से मिलेगी निजात, विधायक अनंत ओझा ने दिया आश्वासन
राजमहल विधायक ने क्या बात की: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने रेल राज्यमंत्री से रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में एलबीएच कोच लगाने और साहिबगंज स्टेशन में पूर्व में स्थापित 14 कोच वाशिंग पीट का विस्तारीकरण करते हुए 24 करने की मांग की. बताया कि इससे विशेष दूरी की ट्रेनों के रखरखाव व यात्रियों के आवागमन में सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.
तेजस के ठहराव की मांग: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल राज्यमंत्री से कहा कि मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल के रास्ते, अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल तक प्रस्तावित तेजस राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. राजमहल विधायक ने साहिबगंज में तेजस के ठहराव की मांग मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे से की. विधायक ने कहा कि लोग इसकी मांग वर्षों से करते आ रहे हैं. साथ ही राजमहल विधायक अनंत ओझा ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग की.
सामाधान का दिलाया भरोसा: साहिबगंज रेलवे के विस्ताकारीकरण, ओवरब्रिज निर्माण आदि की मांग की राजमहल विधायक अनंत ओझा ने मंत्री से की. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने राजमहल विधायक की मांगों पर सार्थक पहल के लिए रेलवे के उच्चस्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया. साथ ही विधायक को उनकी शिकायतों और समस्याओं के सामाधान का भरोसा भी दिलाया.