साहिबगंज: जिले के जिरवाबड़ी थाना अंतगर्त झंडा मेला स्थित दुर्गा स्थान के पास काम कर रहे एक राज मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
ग्रामीणों के अनुसार, कमलटोला का रहने वाला राजमिस्त्री राकेश कुमार दास सोमवार को शहर में ही झंडा मेला स्थित दुर्गा स्थान के पास विकास मंडल के घर में काम कर रहा था. इस दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.