ETV Bharat / state

बारिश के बाद गर्मी से लोगों को मिली राहत, किसानों के फसल हुए बर्बाद - rain in Sahibganj

साहिबगंज में मंगलवार की सुबह से ही मौसम सुहाना है. लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत पहुंची है तो वहीं, किसानों को इस बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है.

बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 4:44 PM IST

साहिबगंज: झारखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. मंगलवार को तेज गर्जन के साथ जमकर बारिश हुई. जिससे दिन का उजाला अंधेरा में तब्दील हो गया. बारिश होने से मौसम काफी सुहाना हो गया है और गर्मी से लोगों को फिलहाल राहत मिली है.

बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना
चिलचिलाती गर्मी से मंगलवार को जिले के लोगों को काफी राहत मिली है. झारखंड के कई इलाके में मुसलाधार बारिश से दिन में ही शाम का नजारा देखने को मिला. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होने से आम आदमी को गर्मी से राहत मिली. लेकिन इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

बेमौसम बरसात से किसानों के खेत में लगे फसल बर्बाद हो गए हैं. इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है.

साहिबगंज: झारखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. मंगलवार को तेज गर्जन के साथ जमकर बारिश हुई. जिससे दिन का उजाला अंधेरा में तब्दील हो गया. बारिश होने से मौसम काफी सुहाना हो गया है और गर्मी से लोगों को फिलहाल राहत मिली है.

बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना
चिलचिलाती गर्मी से मंगलवार को जिले के लोगों को काफी राहत मिली है. झारखंड के कई इलाके में मुसलाधार बारिश से दिन में ही शाम का नजारा देखने को मिला. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होने से आम आदमी को गर्मी से राहत मिली. लेकिन इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

बेमौसम बरसात से किसानों के खेत में लगे फसल बर्बाद हो गए हैं. इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है.

Intro:तेज गर्जन के जिला में हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना लेकिन किसान के चेहरे पर छाई मायूसी।
स्टोरी-सहिबगंज- लगातार आज भी मौसम का मिजाज बदला और तेज गर्जन के साथ बारिश हुआ। लगातार एक घंटा तक बारिश हुआ। मौसम इस तरह बदला की दिन का उजाला अंधेरा में तब्दील हो गया। वारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से लोगो को राहत मिली।
स्थानीय लोगो का कहना है कि बारिश होने से आम आदमी को तो लाभ मिला लेकिन किसान को क्षति हो जाएगा। लगातार बारिश होने से खेत मे लगा पका गेंहू बर्बाद हो रहा है। किसान सिचाई से लेकर बीज बोने तक और तीन पानी ,खाद और अंतिम आश रहता है कि गेंहू काटकर घर मे ढुका लेना। लेकिन लगातार बारिश से किसान के चेहरे पर मयूषी छा गयी है।
बाइट-अशोक साह, स्थानीय


Body:तेज गर्जन के जिला में हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना लेकिन किसान के चेहरे पर छाई मायूसी।
स्टोरी-सहिबगंज- लगातार आज भी मौसम का मिजाज बदला और तेज गर्जन के साथ बारिश हुआ। लगातार एक घंटा तक बारिश हुआ। मौसम इस तरह बदला की दिन का उजाला अंधेरा में तब्दील हो गया। वारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से लोगो को राहत मिली।
स्थानीय लोगो का कहना है कि बारिश होने से आम आदमी को तो लाभ मिला लेकिन किसान को क्षति हो जाएगा। लगातार बारिश होने से खेत मे लगा पका गेंहू बर्बाद हो रहा है। किसान सिचाई से लेकर बीज बोने तक और तीन पानी ,खाद और अंतिम आश रहता है कि गेंहू काटकर घर मे ढुका लेना। लेकिन लगातार बारिश से किसान के चेहरे पर मयूषी छा गयी है।
बाइट-अशोक साह, स्थानीय


Conclusion:दर्ज7दायर7फ़8द4स7त7सैफ8ज़,क्सिज़र्ज़ुकर575,57575
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.