ETV Bharat / state

साहिबगंज में मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई लोगों की चिंता, कई घरों में घुसने लगा पानी - घरों में घुसा पानी

झारखंड-बिहार के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साहिबगंज के कई मुहल्लों में पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. वहीं शहर के कई घरों में पानी भी शुरू हो गया है.

ETV Bharat
जलजमाव
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 6:01 PM IST

साहिबगंज: जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम प्रभारी डॉ बीके मेहता ने बताया कि साहिबगंज शहर में 24 घंटे में 160 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. लगातार बारिश से शहर के कई मुहल्लों में एक बार फिर जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.


इसे भी पढें: केरल में भारी बारिश : छह लोगों की मौत, एक दर्जन लोग लापता


शहर के कई मुहल्लों के लोग पहाड़ से उतरनेवाले बरसाती पानी से परेशान हैं. बारिश ने लोगों को चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. शहर का कई नाला भी फिर ओवर फ्लो हो गया है. कॉलेज रोड के दुकानदार यास तूफान के कहर से अभी उबर भी नहीं पाए हैं, कि एक बार फिर उन्हें भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें दुकानों में पानी घुसने की चिंता सता रही है.

देखें पूरी खबर

लोगों के घरों में घुसा पानी

शहर के जयप्रकाश नगर, झरना कॉलोनी, नेताजी सुभाष कॉलोनी, रसुलपुर दहला आदि इलाके के दुकानों और घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता है. जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर-22 की स्थिति भयावह हो गई है. दर्जनों घरों में तेजी से पानी प्रवेश कर रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जयप्रकाश चौक के पास बहनेवाले नाले में जाली लगाने से वहां पानी का बहाव रुक गया है. इस वजह से पानी ओवरफ्लो होकर तेजी से दर्जनों घरों में प्रवेश कर रहा है. वहीं बोरियो प्रखंड के लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

इसे भी पढें: संथाल परगना में हुई भारी बारिश से धान की फसल को लाभ, अच्छी पैदावार होने की संभावना

जामताड़ा में जलजमाव

वहीं जामताड़ा में भी बेमौसम लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. जिसके कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई है. सड़कों पर बने गड्ढों में पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जामताड़ा पुराना कोर्ट परिसर स्थित सड़क और 419 एनएच ए डायवर्सन सड़क की स्थिति सबसे खतरनाक है. जहां लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं.

साहिबगंज: जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम प्रभारी डॉ बीके मेहता ने बताया कि साहिबगंज शहर में 24 घंटे में 160 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. लगातार बारिश से शहर के कई मुहल्लों में एक बार फिर जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.


इसे भी पढें: केरल में भारी बारिश : छह लोगों की मौत, एक दर्जन लोग लापता


शहर के कई मुहल्लों के लोग पहाड़ से उतरनेवाले बरसाती पानी से परेशान हैं. बारिश ने लोगों को चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. शहर का कई नाला भी फिर ओवर फ्लो हो गया है. कॉलेज रोड के दुकानदार यास तूफान के कहर से अभी उबर भी नहीं पाए हैं, कि एक बार फिर उन्हें भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें दुकानों में पानी घुसने की चिंता सता रही है.

देखें पूरी खबर

लोगों के घरों में घुसा पानी

शहर के जयप्रकाश नगर, झरना कॉलोनी, नेताजी सुभाष कॉलोनी, रसुलपुर दहला आदि इलाके के दुकानों और घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता है. जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर-22 की स्थिति भयावह हो गई है. दर्जनों घरों में तेजी से पानी प्रवेश कर रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जयप्रकाश चौक के पास बहनेवाले नाले में जाली लगाने से वहां पानी का बहाव रुक गया है. इस वजह से पानी ओवरफ्लो होकर तेजी से दर्जनों घरों में प्रवेश कर रहा है. वहीं बोरियो प्रखंड के लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

इसे भी पढें: संथाल परगना में हुई भारी बारिश से धान की फसल को लाभ, अच्छी पैदावार होने की संभावना

जामताड़ा में जलजमाव

वहीं जामताड़ा में भी बेमौसम लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. जिसके कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई है. सड़कों पर बने गड्ढों में पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जामताड़ा पुराना कोर्ट परिसर स्थित सड़क और 419 एनएच ए डायवर्सन सड़क की स्थिति सबसे खतरनाक है. जहां लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.