ETV Bharat / state

साहिबगंज में स्वचालित निरीक्षण यान परख का जीएम ने किया उद्घाटन, स्टेशन के कायाकल्प का दिया भरोसा - etv news

साहिबगंज में पूर्वी रेलवे मंडल के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी ने स्वचालित निरीक्षण यान परख का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने इसके बारे में जानकारी ली और इसकी खूबियों को देखा. उन्होंने योजनाओं के बारे में जानकारी ली और डीआरएम को तेजी लाने का निर्देश दिया.

Automated Inspection Vehicle Parakh
Automated Inspection Vehicle Parakh
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 9:51 PM IST

अमर प्रकाश द्विवेदी, जीएम, पूर्वी रेलवे मंडल

साहिबगंज: पूर्वी रेलवे मंडल के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी अपने विशेष सैलून से शनिवार की शाम साहिबगंज पहुंचे. सर्वप्रथम जीएम ने स्वचालित निरीक्षण यान परख और रनिंग रूम मैनेजमेंट का विधिवत उद्घाटन किया. यान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पायलट ऑनलाइन सीट बुकिंग का तरीका समझा और यान की खासियत की जानकारी ली. इस ट्रेन की खास बात ये है कि इसमें इंजन और बोगी एक ही है. इसे पूरे हाइटेक तरीका से बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: Sahibganj News:मालदा डीआरएम ने साहिबगंज स्टेशन का किया निरीक्षण, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का जाना हाल

इस स्वचालित निरीक्षण यान को परख नाम दिया गया है. इसे चलाने के लिए अलग से इंजन की जरुरत नहीं पड़ेगी. यह डीजल से संचालित यान है. इसमें सारा चीज ऑटोमेटिक है. इस यान से पायलट और डीआरएम सहित अन्य रेलवे पदाधिकारी दौरा करेंगे.

चल रही योजनाओं का भी लिया जायजा: जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी ने स्टेशन के बाहर अमृत भारत योजना के तहत 10 करोड़ की लागत से चल रही योजनाओं का भी पदाधिकारियों संग जायजा लिया. साथ ही डीआरएम विकास चौबे को योजना में गति लाने का निर्देश दिया. जीएम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अमृत भारत योजनाओं के तहत स्टेशन का कायाकल्प होने की बात कही.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्टेशन का परिदृश्य बदल जाएगा. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को केंद्र और राज्य की संयुक्त टीम स्थल का जायजा लेगी. क्योंकि यह क्षेत्र विल्टअप एरिया है, इस जगह आरओबी बनाने में समस्या आ सकती है. केंद्र और राज्य की टीम आकर जांच करेगी. कोई रास्ता निकल जाता है तो जरूर आरओबी बनाई जाएगी. इस दौरान उनके साथ रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे.

अमर प्रकाश द्विवेदी, जीएम, पूर्वी रेलवे मंडल

साहिबगंज: पूर्वी रेलवे मंडल के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी अपने विशेष सैलून से शनिवार की शाम साहिबगंज पहुंचे. सर्वप्रथम जीएम ने स्वचालित निरीक्षण यान परख और रनिंग रूम मैनेजमेंट का विधिवत उद्घाटन किया. यान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पायलट ऑनलाइन सीट बुकिंग का तरीका समझा और यान की खासियत की जानकारी ली. इस ट्रेन की खास बात ये है कि इसमें इंजन और बोगी एक ही है. इसे पूरे हाइटेक तरीका से बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: Sahibganj News:मालदा डीआरएम ने साहिबगंज स्टेशन का किया निरीक्षण, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का जाना हाल

इस स्वचालित निरीक्षण यान को परख नाम दिया गया है. इसे चलाने के लिए अलग से इंजन की जरुरत नहीं पड़ेगी. यह डीजल से संचालित यान है. इसमें सारा चीज ऑटोमेटिक है. इस यान से पायलट और डीआरएम सहित अन्य रेलवे पदाधिकारी दौरा करेंगे.

चल रही योजनाओं का भी लिया जायजा: जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी ने स्टेशन के बाहर अमृत भारत योजना के तहत 10 करोड़ की लागत से चल रही योजनाओं का भी पदाधिकारियों संग जायजा लिया. साथ ही डीआरएम विकास चौबे को योजना में गति लाने का निर्देश दिया. जीएम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अमृत भारत योजनाओं के तहत स्टेशन का कायाकल्प होने की बात कही.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्टेशन का परिदृश्य बदल जाएगा. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को केंद्र और राज्य की संयुक्त टीम स्थल का जायजा लेगी. क्योंकि यह क्षेत्र विल्टअप एरिया है, इस जगह आरओबी बनाने में समस्या आ सकती है. केंद्र और राज्य की टीम आकर जांच करेगी. कोई रास्ता निकल जाता है तो जरूर आरओबी बनाई जाएगी. इस दौरान उनके साथ रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.