साहिबगंज: खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. साहिबगंज के महादेवगंज में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी यादव के पत्थर खदान में छापेमारी हुई है. इस दौरान वहां से दर्जनभर वाहन जब्त किए गए. इसमें पोकलेन, हाइवा जैसे वाहन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज में ईडी का तीसरा दिन: हीरा भगत की खदान की कराई मापी, सीएम के प्रेस सलाहकार की खान की मापी की भी संभावना
साहिबगंज में एक तरफ जहां ईडी सीएम के विधायक प्रतिनिधि और उसके करीबियों के खदानों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ खनन टास्क फोर्स ने भी बीजेपी नेता के खदान पर कार्रवाई की है. शुक्रवार को खनन टास्क फोर्स ने भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी यादव के पत्थर खदान पर छापेमारी की. इस दौरान खदान की मापी भी कराई गई. यहां अवैध खनन की बात कही जा रही है. अभियान का नेतृत्व एसडीओ राहुल जी आनंद कर रहे थे. इस मौके पर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे और जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद शामिल थे. देर शाम तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
उधर, राजमहल एसडीओ रोशन कुमार साह के नेतृत्व में एक टीम ने तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाकुड़ी स्थित जीएल दास एंड कंपनी के क्रशर प्लांट की जांच पड़ताल की. कंपनी के परिसर में स्थित 3.10 लाख सीएफटी स्टोन चिप्स और बोल्डर को भी प्रशासन ने जब्त कर लिया. उपायुक्त के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने एसडीओ रोशन कुमार साह के नेतृत्व में सुबह करीब 11 बजे बाकुड़ी स्थित जीएल दास के क्रशर प्लांट पर छापेमारी की. इस दौरान क्रशर संचालन से जुड़ी आवश्यक कागजात की मांग की गई. प्रस्तुत कागजात से असंतुष्ट होने पर क्रशर को सील कर दिया गया. मौके पर एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी व कार्यपालक दंडाधिकारी राजमहल, तीनपहाड़ पुलिस भी मौजूद थे.
छापेरामारी के दौरान ड्रोन कैमरा से अवैध माइंस के क्षेत्र को देखा गया और वीडियो और तस्वीरें ली गईं. सदर एसडीओ ने कहा कि भाजपा नेता बजरंगी यादव ने मारीकुटी पहाड़ पर अपने लीज से अधिक अवैध रूप से पहाड़ों की खुदाई की है. जिसे लेकर मापी की गई है. मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज की जाएगी. लीज से अधिक पहाड़ को खोदने को लेकर राजस्व की उगाही भी इनसे की जाएगी. छापेमारी के दौरान दस से अधिक वाहनों को जब्त कर लिया गया है.