साहिबगंज: जिला समाहरणालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों के अलावा जिला उपायुक्त मौजूद रहे. इस दौरान एम्प्लॉई ग्रीवांस डे के तहत राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मी पेंशन की समस्या और कई लोग अनुकंपा की समस्या को लेकर पहुंचे. जिला उपायुक्त ने कई समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया.
बैठक में कुछ ऐसे भी पेंशन कर्मी पहुंचे जिनमें से किसी को 7 साल से तो किसी को 3 साल से अपनी समस्याओं तो लेकर विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा था, लेकिन गुरुवार को दिन एम्प्लॉई ग्रीवांस डे के तहत सभी पेंशन कर्मी की समस्याओं का निदान किया गया, जिसे लेकर पेंशन कर्मी काफी खुश हैं.
इसे भी पढे़ं:- साहिबगंज में एम्प्लॉय ग्रीवांस डे, सभी जिलाकर्मियों की समस्या का होगा ऑन द स्पॉट निदान
उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि सभी के समस्याओं का लगभग निदान कर दिया गया है, बहुत जल्द इनकी समस्याओं का पूरी तरह से समाधान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑन द स्पॉट सभी विभाग के अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर इनकी समस्याओं का निदान करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी महीने के अंतिम मंगलवार को एम्प्लॉई ग्रीवांस डे के तहत पेंशन कर्मियों की समस्याओं का निदान किया जाएगा.