ETV Bharat / state

12 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे साहिबगंज बंदरगाह का उद्घाटन, राष्ट्र को करेंगे समर्पित - ईटीवी भारत झारखंड

साहिबगंज जिले में नवनिर्मित मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह का 12 सितंबर को उद्घाटन होने जा रहा है. इसे लेकर जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है.

साहिबगंज बंदरगाह
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:54 AM IST

साहिबगंज: जिले में 12 सितंबर को अंतरराष्टीय बंदरगाह का उद्धघाटन होने जा रहा है. इसका उद्घाटन रांची से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करते हुए करेंगे. बता दें कि गंगा नदी के सामदा घाट पर बंदरगाह का निर्माण किया गया है. बंदरगाह के उद्घाटन को लेकर जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है.

देखें पूरी खबर
प्रथम चरण का काम हुआ पूराबंदरगाह के प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है. पहले प्रयास में कोलकाता-हल्दिया से चलकर मालवाहक जहाज गंगा के रास्ते 52 कंटेनर को लेकर साहिबगंज पहुंचने में सफल रहा. इसके साथ ही बंदरगाह पर मौजूद क्रेन से कंटेनर की मदद से इसे बाहर भी निकाले जाने का प्रयास सफल हुआ.

यह भी पढ़ें- PM मोदी के झारखंड दौरे की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव डीके तिवारी करेंगे साहिबगंज का दौरा


तैयारी हुई तेज
बंदरगाह तक वाहन के आवागमन के लिए फॉर लेन सड़क का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है. वहीं, जिले से पत्थर, गिट्टी, बालू, कोयला को बंदरगाह तक पहुंचाने के लिए बड़ी मशीन लगाई गई है.


जिलेवासियों में हर्ष का माहौल
जिलेवासियों का कहना है कि यह बंदरगाह उन्हें सौगात के रूप में मिला है. इससे यह जिला आर्थिक रूप से मजबूत होगा और राज्य सुखी-सम्पन्न होगा. जिलेवासियों का कहना है कि इस पोर्ट से अंतरराष्ट्रीय फलक पर साहिबगंज को एक नई पहचान मिलेगी वहीं रोजगार के नए साधन भी प्राप्त होंगे.

विधायक ने क्या कहा
बंदरगाह को लेकर राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि इस पोर्ट से अंतराष्ट्रीय फलक पर साहिबगंज को एक नई पहचान मिलेगी. युवाओं को रोजगार मिलेगा जिससे बेरोजगारी खत्म होगी. वहीं इससे साहिबगंज का बीता हुआ गौरवशाली अतीत वापस लौटेगा.

डीसी ने क्या कहा
डीसी राजीव रंजन ने कहा कि यह बंदरगाह दो चरणों मे बनना है. प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है. दूसरे चरण में आरओबी का निर्माण, सड़क ,लाइट, यात्रियों को ठहरने के लिए मुकमल यवस्था होना है. बाकी काम तीव्र गति से चल रहा है.

यह भी पढ़ें- साहिबगंज: झारखंड मुख्य सचिव ने किया मल्टी मॉडल टर्मिनल का निरीक्षण, 12 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

क्यों खास है बंदरगाह
यह बंदरगाह मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह है. यह हल्दिया से बनारस के बीच का केंद्र होगा जो वाराणसी के बंदरगाह से अत्याधुनिक है. इस जलमार्ग के जरिए लोग वाराणसी से बांग्लादेश तक व्यापार कर पाएंगे. इसका निर्माण 300 करोड़ की लागत से किया गया है. न्यूनतम कचरा उत्पादन और ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखकर यह बंदरगाह बनाया गया है. वहीं आगे चलकर इस बंदरगाह को रेल, सड़क और वायु मार्ग से भी जोड़ा जाएगा.

साहिबगंज: जिले में 12 सितंबर को अंतरराष्टीय बंदरगाह का उद्धघाटन होने जा रहा है. इसका उद्घाटन रांची से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करते हुए करेंगे. बता दें कि गंगा नदी के सामदा घाट पर बंदरगाह का निर्माण किया गया है. बंदरगाह के उद्घाटन को लेकर जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है.

देखें पूरी खबर
प्रथम चरण का काम हुआ पूराबंदरगाह के प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है. पहले प्रयास में कोलकाता-हल्दिया से चलकर मालवाहक जहाज गंगा के रास्ते 52 कंटेनर को लेकर साहिबगंज पहुंचने में सफल रहा. इसके साथ ही बंदरगाह पर मौजूद क्रेन से कंटेनर की मदद से इसे बाहर भी निकाले जाने का प्रयास सफल हुआ.

यह भी पढ़ें- PM मोदी के झारखंड दौरे की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव डीके तिवारी करेंगे साहिबगंज का दौरा


तैयारी हुई तेज
बंदरगाह तक वाहन के आवागमन के लिए फॉर लेन सड़क का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है. वहीं, जिले से पत्थर, गिट्टी, बालू, कोयला को बंदरगाह तक पहुंचाने के लिए बड़ी मशीन लगाई गई है.


जिलेवासियों में हर्ष का माहौल
जिलेवासियों का कहना है कि यह बंदरगाह उन्हें सौगात के रूप में मिला है. इससे यह जिला आर्थिक रूप से मजबूत होगा और राज्य सुखी-सम्पन्न होगा. जिलेवासियों का कहना है कि इस पोर्ट से अंतरराष्ट्रीय फलक पर साहिबगंज को एक नई पहचान मिलेगी वहीं रोजगार के नए साधन भी प्राप्त होंगे.

विधायक ने क्या कहा
बंदरगाह को लेकर राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि इस पोर्ट से अंतराष्ट्रीय फलक पर साहिबगंज को एक नई पहचान मिलेगी. युवाओं को रोजगार मिलेगा जिससे बेरोजगारी खत्म होगी. वहीं इससे साहिबगंज का बीता हुआ गौरवशाली अतीत वापस लौटेगा.

डीसी ने क्या कहा
डीसी राजीव रंजन ने कहा कि यह बंदरगाह दो चरणों मे बनना है. प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है. दूसरे चरण में आरओबी का निर्माण, सड़क ,लाइट, यात्रियों को ठहरने के लिए मुकमल यवस्था होना है. बाकी काम तीव्र गति से चल रहा है.

यह भी पढ़ें- साहिबगंज: झारखंड मुख्य सचिव ने किया मल्टी मॉडल टर्मिनल का निरीक्षण, 12 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

क्यों खास है बंदरगाह
यह बंदरगाह मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह है. यह हल्दिया से बनारस के बीच का केंद्र होगा जो वाराणसी के बंदरगाह से अत्याधुनिक है. इस जलमार्ग के जरिए लोग वाराणसी से बांग्लादेश तक व्यापार कर पाएंगे. इसका निर्माण 300 करोड़ की लागत से किया गया है. न्यूनतम कचरा उत्पादन और ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखकर यह बंदरगाह बनाया गया है. वहीं आगे चलकर इस बंदरगाह को रेल, सड़क और वायु मार्ग से भी जोड़ा जाएगा.

Intro:अंतराष्टीय बंदरगाह का उद्धघाटन बारह सितंबर को। जिलेवशियो ने मोदी को दिया वधाई कहा इस छोटा और सुदूरवर्ती जिला को यह सौगात सोच समझकर दिये है। आर्थिक रूप से साहिबगंज और राज्य सुखी सम्पन्न होगा।



Body:अंतराष्टीय बंदरगाह का उद्धघाटन बारह सितंबर को। जिलेवशियो ने मोदी को दिया वधाई कहा इस छोटा और सुदूरवर्ती जिला को यह सौगात सोच समझकर दिये है। आर्थिक रूप से साहिबगंज और राज्य सुखी सम्पन्न होगा।
स्टोरी-साहिबगंज-- हल्दिया से लेकर बनारस के बीच का केंद्र होगा साहिबगंज जहाँ बंदरगाह 300 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो चुका है।प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है पहला प्रयास में कलकता हल्दिया से चलकर मालवाहक जहाज गंगा रास्ते  52 कॉन्टेन्टर को लेकर साहिबगंज पहुचने में सफल भी रहा और बंदरगाह पर मौजूद क्रेन द्वारा जहाज से बाहर निकलने में सफल भी रहा।
                          बंदरगाह तक वाहन को आने जाने के लिए फ़ॉर लेन सड़क का निर्माण तीब्र गति से चल रहा है। लाईट और अपने पीएसएस बनकर तैयार है जिला से पत्थर, गिट्टी,चिप्स, बालू, कोयला को बंदरगाह तक पहुचने के लिए बड़ा बड़ा मशीन लगा हुआ है जो आसानी से क्रेसर मशीन के भांति आटोमेटिक जहाज पर लोड हो जाएगा।
                        वो घड़ी आ गई जिसका था इंतजार। जी है  बंदरगाह बनकर तैयार है बस इंतजार है तो उद्धघाटन का। बस 12 सितंबर को  रांची से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा on line उद्धघाटन करेंगे। और देश दुनिया मे साहिबगंज का नाम अंतराष्टीय बंदरगाह से जुड़ जाएगा। साहिबगंज जिला व्यपार का हब बन जायेगा। यह जिला आर्थिक रूप से मजबुत हो जाएगा। झारखण्ड में साहिबगंज का नाम विकसित शहर के रूप में जानने लगेंगे।
                              मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्धघाटन को लेकर जिलेवशियो में खुशी की लहर है। लोग अपने अपने तरीके से मोदी जी को वधाई दे रहे है। कुछ बुद्धिजीवियों का कहना है कि 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री ने ही इस पोर्ट का शिलान्यास किया था जबकि यह बनकर तैयार है और फिर एक बार प्रधनमंत्री द्वारा उद्धघाटन किया जा रहा है यह खुशी की बात है। झारखण्ड का यह सुदूरवर्ती और छोटा जिला को इस तरह का योजना से जोड़ देने से इस जिला का विकास तो होगा ही साथ ही संथाल परगना और राज्य का विकास होगा।
                               किसी ने कहा कि जल मार्ग होते हमारे यहां का बस्तु ,पत्थर,चिप्स,गिट्टी,बालू,कच्चा समान,और कोयला दूसरे राज्य तक आसानी से कम लागत में चला जायेगा। और दूसरे राज्य से सामान साहिबगंज आएगा । इस तरह बस्तुओं का आयात निर्यात से व्यपार बढ़ेगा। लोगो को रोजगार मिलेगा और यहां के बाजारों में चहल पहल बढ़ जाएगी। इस पोर्ट से जब लोगो की आमदनी बढ़ेगी तो बाजरो में रौनक दिखने लगेगी। आने वाले समय मे सहोबगंज का गौरवशाली दिन लौटने वाला है जो कभी खो गया था।
           बाइट- 1-- हरि प्रसाद झा,प्रोफेशर
           बाइट-2- रंजीत प्रसाद, प्रोफेसर
           बाइट-- धुरुव ज्योति- स्थानीय
            बाइट--4- प्रमोद कुमार-स्थानीय
  राजमहल अनंत ओझा ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधनमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री वधाई के पात्र है मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रधनमंत्री को पोर्ट और नये विधानसभा भवन का उद्धघाटन को लेकर निमंत्रण दिए है और निमंत्रण पीएम स्वीकार कर चुके है और 12 सितंबर को रांची आ रहे है और रांची से on line मल्टी मोडल टर्मिनल का उद्धघाटन करेंगे। जिलेवाशी लंबे समय से इस शुभ घड़ी का इंतजार कर रहे थे और वो घड़ी आ गई है ।
    इस पोर्ट से अंतराष्टीय फलक पर साहिबगंज को एक नई पहचान मिलेगी। रोजगार का साधन प्राप्त होगा। युवाओ को रोजगार मिलने से बेरोजगारी खत्म होगी।साहिबगंज का बिता हुआ अतीत गौरवशाली दिन वापस लौटेगा।
                  बाइट- अनंत ओझा, राजमहल विधायक।
उपायुक्त ने कहा कि यह बंदरगाह दो चरणों मे बनना है प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है व्यपार हो सकता है दूसरे चरण में आरओबी का निर्माण, सड़क ,लाइट, यात्रियों को ठहरने के लिए मुकमल  यवस्था होना है। बाकी काम तीब्र गति से चल रहा है लाइट की ब्यवस्था हो  चुकी है।
                          बाइट- राजीव रंजन,डीसी,साहिबगंज।
                     
   
                       


Conclusion: 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री ने मल्टी मॉडल टर्मिनल का साहिबगंज से शिलान्यास किया था अब 300 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट बनकर तैयार है इस पोर्ट को प्रधानमंत्री द्वारा 12 सितंबर को रांची से ऑनलाइन उद्घाटन करने जा रहे हैं साथी रांची में विधानसभा का नया भवन का उद्घाटन करेंगे पोर्ट के उद्घाटन से जिले वासियों में खुशी की लहर है जिले वासी प्रधानमंत्री को धन्यवाद और वधाई दे रहे हैं और पोर्ट की उपयोगिता के बारे बता रहे रहे है। इस बंदरगाह से साहिबगंज जिला का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक अलग पहचान मिलेगी। पोर्ट के उद्घाटन होने से साहिबगंज एक व्यापार का हब बनेगा। बाजारों में चहल पहल होगी यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा निश्चित रूप से साहिबगंज जिला एक विकसित जिला के रूप में आने वाले समय में होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.