साहिबगंजः कोरोना टीकाकरण में पिछड़े देश के 11 राज्यों के 42 जिलों के उपायुक्त और डीएम से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi virtual meeting)ने बात की और टीकाकरण में पिछड़ने का कारण पूछा. 50% से कम वैक्सीनेशन वाले इन जिलों के आला अफसरों को पीएम ने पोलियोरोधी अभियान की तर्ज पर घर-घर टीम भेजकर टीकाकरण कराने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में उपायुक्तों को पात्रों के लिए सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है.
ये भी पढ़ें-टीकाकरण मामले में सीएम समेत पांच मंत्रियों के जिले फिसड्डी, पीएम को करनी पड़ रही है चिंता, भाजपा ने घेरा
बता दें कि झारखंड के 9 जिलों में कोरोना का टीकाकरण 50 फीसदी से कम है. साहिबगंज भी इनमें से एक है. इस तरह देश के 11 राज्यों के 42 जिले ऐसे हैं जहां 50 फीसदी से कम टीकाकरण हो पाया है. इन जिलों की बुधवार को प्रधानमंत्री ने समीक्षा की और इन जिलों के पिछड़ने का अधिकारियों से कारण पूछा.
उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पूछा कि आखिर वैक्सीनेशन कम होने का क्या मामला है. उन्होंने प्रधानमंत्री को यहां का भौगोलिक स्थिति से रूबरू कराया और बताया कि प्रत्येक साल बाढ़ से परेशानी होती है और पहाड़ी क्षेत्रों में जागरुकता की कमी है. प्रधानमंत्री ने कई और विषयों पर चर्चा की. साथ ही निर्देश दिया कि 30 नवंबर तक शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं.
30 नवंबर तक हर घर दस्तक कार्यक्रम
उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि 3 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों को वैक्सीनेशन कराया जाएगा. 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का जयंती है और इस जयंती को खास बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है. आदिवासी समाज के बीच इस जयंती के माध्यम से कोविड वैक्सीन दिलाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी धनकटनी का समय है. इसलिए शाम चौपाल के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाई जाएगी. सुबह सुबह भी लोगों को घर पर वैक्सीन लगवाई जाएगी.
अफसरों को याद दिलाई कसम, कहा-तीसरी लहर बर्दाश्त नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबगंज जिला के उपायुक्त समेत सभी उपायुक्त से कहा कि आप लोग जब पहली बार मैसूर से ट्रेनिंग करके निकले थे तो वह सोच वह जज्बा कैसा था, वह कसमें किस रूप में खाई थी अब वही जज्बा और कसम इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को पूरा करने के लिए याद करें. प्रधानमंत्री ने यहां तक कहा कि भारत में तीसरी लहराए बर्दाश्त नहीं करेंगे.