ETV Bharat / state

साहिबगंज में पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग की तैयारी, गदाई दियारा में दो मोबाइल बूथ - Jharkhand News

पंचायत चुनाव के तहत साहिबगंज में होने वाले चौथे चरण के मतदान को लेकर डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि पिछले दो चरणों में जिस तरह से शांतिपूर्ण मतदान हुआ है वैसे ही चतुर्थ चरण में भी होगा. चौथे चरण में मतदान के लिए तीन प्रखंडों में 700 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Panchayat elections in Sahibganj
Panchayat elections in Sahibganj
author img

By

Published : May 26, 2022, 8:04 AM IST

साहिबगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के तहत साहिबगंज में पिछले दो चरणों में हुए पंचायत चुनाव पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने संतुष्टि जताई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दो चरणों में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है, उसी तरह चौथे व अंतिम चरण में भी चुनाव होगा. बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने कहा कि 27 मई को होने वाले चौथे व अंतिम चरण के मतदान के लिए गुरुवार को मतदान कर्मियों को सुबह सात बजे से पुलिस लाइन से रवाना किया जा रहा है. साहिबगंज, राजमहल व बरहेट में 700 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गदाई दियारा में दो चलंत बूथ बनाए गए हैं, इसका नंबर एक और छह है. वहीं दियारा क्षेत्र में कुल 18 बूथ हैं, जिस पर बोट के माध्यम से इमरजेंसी व्यवस्थाएं पहुंचाई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव का चौथा चरण: 15875 बूथ बनाए गए, 4744 अतिसंवेदनशील

चौथे चरण के मतदान में साहिबगंज से 164 पीठासीन और इतने ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य में लगाया जाएगा. राजमहल से 321 पीठासीन और इतने ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी को लगाया जाएगा. बरहेट से 285 पीठासीन और इतने ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कर्मियों को निर्वाचन कार्य में लगाया जाएगा. निर्वाचन कार्यों के लिए 111 सेक्टर में 111 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 06 जोनल मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता डा. विनय मिश्र, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ओमकार नाथ आदि उपस्थित थे.



प्रखंडवार पदों की संख्या:

प्रखंडप्रखंड वार्ड सदस्यमुखियापंचायत समितिजिला परिषद
साहिबगंज149111501
राजमहल292232903
बरहेट259222603
कुल700567007

प्रखंडवार मतदाताओं की संख्या:

प्रखंडपुरुष मतदातामहिला मतदाताकिन्नर मतदाताप्रखंडवार कुल मतदाता
साहिबगंज26109218710047980
राजमहल522034780400100007
बरहेट45192443980189591
कुल12350411407301237578

साहिबगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के तहत साहिबगंज में पिछले दो चरणों में हुए पंचायत चुनाव पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने संतुष्टि जताई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दो चरणों में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है, उसी तरह चौथे व अंतिम चरण में भी चुनाव होगा. बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने कहा कि 27 मई को होने वाले चौथे व अंतिम चरण के मतदान के लिए गुरुवार को मतदान कर्मियों को सुबह सात बजे से पुलिस लाइन से रवाना किया जा रहा है. साहिबगंज, राजमहल व बरहेट में 700 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गदाई दियारा में दो चलंत बूथ बनाए गए हैं, इसका नंबर एक और छह है. वहीं दियारा क्षेत्र में कुल 18 बूथ हैं, जिस पर बोट के माध्यम से इमरजेंसी व्यवस्थाएं पहुंचाई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव का चौथा चरण: 15875 बूथ बनाए गए, 4744 अतिसंवेदनशील

चौथे चरण के मतदान में साहिबगंज से 164 पीठासीन और इतने ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य में लगाया जाएगा. राजमहल से 321 पीठासीन और इतने ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी को लगाया जाएगा. बरहेट से 285 पीठासीन और इतने ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कर्मियों को निर्वाचन कार्य में लगाया जाएगा. निर्वाचन कार्यों के लिए 111 सेक्टर में 111 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 06 जोनल मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता डा. विनय मिश्र, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ओमकार नाथ आदि उपस्थित थे.



प्रखंडवार पदों की संख्या:

प्रखंडप्रखंड वार्ड सदस्यमुखियापंचायत समितिजिला परिषद
साहिबगंज149111501
राजमहल292232903
बरहेट259222603
कुल700567007

प्रखंडवार मतदाताओं की संख्या:

प्रखंडपुरुष मतदातामहिला मतदाताकिन्नर मतदाताप्रखंडवार कुल मतदाता
साहिबगंज26109218710047980
राजमहल522034780400100007
बरहेट45192443980189591
कुल12350411407301237578
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.