साहिबगंज: जिले में हो रहे अवैध खनन (Illegal Mining) पर सियासत गरमा गई है. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने चिंता जाहिर करते हुए मानक से ज्यादा पहाड़ों पर खुदाई का आरोप लगाया है. उन्होंने अवैध खनन पर काबू पाने में असफल रहने पर जिला प्रशासन (District Administration) पर भी निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: महंगाई पर रार, बीजेपी सरकार पर उंगली उठाने के बजाए जनता की भलाई के लिए करें राजनीति- कांग्रेस
मानक से ज्यादा हो रहा है खनन
राजमहल से बीजेपी विधायक अनंत ओझा आरोप लगाया कि जिले में मानक से ज्यादा अवैध रूप से पहाड़ों पर खुदाई की जा रही है. उन्होंने पूछा है कि झारखंड सरकार में यह क्या चल रहा है अवैध कारोबार बड़े जोर से फल फूल रहा है. उन्होंने कहा जिस हिसाब से अवैध खनन (Illegal Mining) किया जा रहा है उस पर जिला प्रशासन काबू पाने में असफल है. अनंत ओझा ने बताया कि जिले में हजारों क्रशर या माइंस है जो अवैध रूप से खनन कर रहे हैं. ऐसे क्रशरों पर जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.
राज्य सरकार की मिलीभगत से खनन
अनंत ओझा ने अवैध खनन के लिए राज्य सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा सरकार की मिलीभगत से प्रकृति का अवैध दोहन किया जा रहा है. उन्होंने कहा अवैध माइंस से पूरा शहर हिलने लगा है अगर घर कमजोर रहा तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. राजमहल विधायक ने कहा उपायुक्त से मिलकर समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने जल्द ही समस्या के समाधान की उम्मीद जताते हुए विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाने की बात कही है. विधायक ने कहा वे प्रकृति के अवैध दोहन पर रोक लगाने के लिए सभी कदम उठाएंगे.