साहिबगंज: झारखंड में आज लाॅकडाउन का चौथा दिन है. जिला पुलिस प्रशासन सड़क पर उतरकर लोगों की मास्क जांच कर रहा है. आते-जाते लोगों के साथ भी पूरी सख्ती से पुलिस निपट रही है. वाहनों पर भी पुलिस कड़ी नजर रखी हुई है क्योंकि बंद वाहन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां हमेशा उड़ती हुई नजर आती हैं. वाहनों को रोककर पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताहः तीसरे दिन भी सड़कों पर सन्नाटा, सिर्फ दिखे दवा के खरीदार
वैसे लोग जो वाहन में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिला के उपायुक्त ने बताया कि साहिबगंज और बरहरवा जिला में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं. ऐसी स्थिति में इन दोनों जगहों पर जांच अभियान तेज कर दिया गया है. आते-जाते लोगों की कोविड जांच भी कराई जा रही है. ग्रामीण स्तर पर भी जांच कराकर कोरोना की पुष्टि की जा रही है.