साहिबगंज: साहिबगंज रबिता पहाड़िन हत्याकांड (Sahibganj Rabita Pahadin murder case) के बाद सड़क से सदन तक विपक्ष आवाज उठा रही है. बोरियो थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई कर इस कांड से जुड़े दिलदार अंसारी समेत नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी तक पुलिस ने इन सभी की कोर्ट में पेशी नहीं की है. पुलिस आरोपियों की पेशी रविवार को कर सकती है क्योंकि अनुसंधान अब भी जारी है. पुलिस ने गिरफ्तारी का समय अंकित नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज रबिता हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश, पूरे जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
खास बात यह सामने आयी कि रबिता उर्फ रुबिका पहाड़िन की भाभी मरियम पहाड़िन ने बताया कि रुबिका की शादी सबसे पहले बोरियो प्रखंड के बंदरकोला में हुई थी. उसके पहले पति ने रुबिका को छोड़ दिया था. पहले शादी से रबिता को पांच साल की बच्ची है. रबिता साप्ताहिक हाट में घर का सामान खरीदने जाया करती है. इसी हाट में वह दिलदार अंसारी से संपर्क में आयी थी. धीरे-धीरे दोनों में प्यार बढ़ा और दोनों ने शादी कर ली. दिलदार ने रबिता की बेटी को स्वीकार कर लिया था और उसे अपने साथ रखता था. रबिता की भाभी ने मांग की है कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. उसने यह भी बताया कि रबिता पहाड़िन की चार बहन और दो भाई थे. रबिता तीसरे नंबर पर थी. घटना के बाद से पूरे घर में सन्नाटा पसरा है.
रबिता पहाड़िन के घर को मुहैया हुई सुरक्षा: रबिता पहाड़िन का घर बोरियो थाना से करीब 10 किमी अंदर एक पहाड़ को पार करने के बाद आता है. काफी सुदूरवर्ती होने के कारण यहां मोटर साइकिल भी बड़ी मुश्किल से जा पाती है. पुलिस प्रशासन की तरफ से घर को सुरक्षा मुहैया कराया गया है. रास्ते से लेकर घर तक पुलिस की तैनाती की गई है. इस पीड़ित परिवार से मिलने दुमका की पूर्व विधायक डॉ लुईस मरांडी, जिप की पूर्व अध्यक्ष रेणुका मुर्मू सहित अन्य लोग पहुंचे हुए थे.
साहिबगंज रबिता पहाड़िन हत्याकांड: पुलिस की जांच जारी, जल्द होगी आरोपियों की पेशी - रबिता पहाड़िन हत्याकांड के आरोपी
साहिबगंज रबिता पहाड़िन हत्याकांड (Sahibganj Rabita Pahadin murder case) के बाद लोगों का आक्रोश जारी है. इधर पुलिस भी दिलदार समेत 9 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. पुलिस की जांच अब भी जारी है, जिसमें पता चला है कि दिलदार ने रबिता को उसके 5 साल की बेटी के साथ स्वीकार किया था और बेटी को भी अपने साथ रखता था.
साहिबगंज: साहिबगंज रबिता पहाड़िन हत्याकांड (Sahibganj Rabita Pahadin murder case) के बाद सड़क से सदन तक विपक्ष आवाज उठा रही है. बोरियो थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई कर इस कांड से जुड़े दिलदार अंसारी समेत नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी तक पुलिस ने इन सभी की कोर्ट में पेशी नहीं की है. पुलिस आरोपियों की पेशी रविवार को कर सकती है क्योंकि अनुसंधान अब भी जारी है. पुलिस ने गिरफ्तारी का समय अंकित नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज रबिता हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश, पूरे जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
खास बात यह सामने आयी कि रबिता उर्फ रुबिका पहाड़िन की भाभी मरियम पहाड़िन ने बताया कि रुबिका की शादी सबसे पहले बोरियो प्रखंड के बंदरकोला में हुई थी. उसके पहले पति ने रुबिका को छोड़ दिया था. पहले शादी से रबिता को पांच साल की बच्ची है. रबिता साप्ताहिक हाट में घर का सामान खरीदने जाया करती है. इसी हाट में वह दिलदार अंसारी से संपर्क में आयी थी. धीरे-धीरे दोनों में प्यार बढ़ा और दोनों ने शादी कर ली. दिलदार ने रबिता की बेटी को स्वीकार कर लिया था और उसे अपने साथ रखता था. रबिता की भाभी ने मांग की है कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. उसने यह भी बताया कि रबिता पहाड़िन की चार बहन और दो भाई थे. रबिता तीसरे नंबर पर थी. घटना के बाद से पूरे घर में सन्नाटा पसरा है.
रबिता पहाड़िन के घर को मुहैया हुई सुरक्षा: रबिता पहाड़िन का घर बोरियो थाना से करीब 10 किमी अंदर एक पहाड़ को पार करने के बाद आता है. काफी सुदूरवर्ती होने के कारण यहां मोटर साइकिल भी बड़ी मुश्किल से जा पाती है. पुलिस प्रशासन की तरफ से घर को सुरक्षा मुहैया कराया गया है. रास्ते से लेकर घर तक पुलिस की तैनाती की गई है. इस पीड़ित परिवार से मिलने दुमका की पूर्व विधायक डॉ लुईस मरांडी, जिप की पूर्व अध्यक्ष रेणुका मुर्मू सहित अन्य लोग पहुंचे हुए थे.