ETV Bharat / state

होटल के सामने से MASTER KEY लगाकर चोर उड़ा से गया बाइक, देखें सीसीटीवी फुटेज

जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र में सुभाष चौक के पास विनायक होटल के सामने एक चोर बाइक चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. होटल से खाना खाकर एक व्यक्ति अपनी बाइक ढूंढने लगा, लेकिन उसकी बाइक कहीं नहीं मिली. परेशान होकर होटल मालिक से इसकी शिकायत की गई. इस पर होटल मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो पता चला कि एक युवक बाइक को नकली चाभी से खोल कर फरार हो गया

जानकारी देते एचपी जसनार्धन,एसपी,सहिबगंज
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 2:44 PM IST

साहिबगंज: जिले में इन दिनों बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय हो चुके हैं. रोजाना 2 से 4 बाइकों की चोरी की घटना सामने आती रहती है. जिला प्रशासन गिरोह को पकड़ने के लिए हर कोशिश कर रहा है. चौक चौराहों पर सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहने का दावा किया जा रहा है. लेकिन पुलिस के सारे दावे पेल हो रहे हैं.

बीती रात मामला जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र में सुभाष चौक के पास विनायक होटल के सामने एक चोर बाइक चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. होटल से खाना खाकर एक व्यक्ति अपनी बाइक ढूंढने लगा, लेकिन उसकी बाइक कहीं नहीं मिली. परेशान होकर होटल मालिक से इसकी शिकायत की गई. इस पर होटल मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो पता चला कि एक युवक बाइक को नकली चाभी से खोल कर फरार हो गया.

जानकारी देते एचपी जसनार्धन,एसपी,सहिबगंज

शिकायतकर्ता ने बाइक चोरी की थाने में शिकायत की और पुलिस फुटेज देखकर छानबीन में जुट गई है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस सिविल ड्रेस में भी शहर में घूम रही है और भी चोरों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.

साहिबगंज: जिले में इन दिनों बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय हो चुके हैं. रोजाना 2 से 4 बाइकों की चोरी की घटना सामने आती रहती है. जिला प्रशासन गिरोह को पकड़ने के लिए हर कोशिश कर रहा है. चौक चौराहों पर सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहने का दावा किया जा रहा है. लेकिन पुलिस के सारे दावे पेल हो रहे हैं.

बीती रात मामला जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र में सुभाष चौक के पास विनायक होटल के सामने एक चोर बाइक चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. होटल से खाना खाकर एक व्यक्ति अपनी बाइक ढूंढने लगा, लेकिन उसकी बाइक कहीं नहीं मिली. परेशान होकर होटल मालिक से इसकी शिकायत की गई. इस पर होटल मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो पता चला कि एक युवक बाइक को नकली चाभी से खोल कर फरार हो गया.

जानकारी देते एचपी जसनार्धन,एसपी,सहिबगंज

शिकायतकर्ता ने बाइक चोरी की थाने में शिकायत की और पुलिस फुटेज देखकर छानबीन में जुट गई है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस सिविल ड्रेस में भी शहर में घूम रही है और भी चोरों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.

Intro: बाईक चोरी करते चोर का हुआ सीसीटीवी कैमरा में कैद। पुलिस फुटेज देख हुई रेश,पुलिस का लाख दावा हो रहा है फैल।
स्टोरी-सहिबगंज- जिला में इन दिनों बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय हो चुके हैं रोजाना जिला में 2 से 4 बाइक की चोरी की घटना प्रकाश में आते रहती है ।जिला प्रशासन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए हर एक उपाय कर रही है चौक चौराहों पर सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहने का दावा किया है। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया गया है।लेकिन हर दावा फैल दिख रहा है और बाईक चोर खुलेआम चोरी कर रहे है। और आम आदमी असुरक्षित महशुश कर रहा है।
एक ऐसे ही घटना बीती रात को सुभाष चौक के पास विनायक होटल के सामने एक बाइक चोर का मामला सामने आया। होटल के सामने एक बाइक को एक चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। मामला प्रकाश में तब आया जब होटल से खाना खा कर एक व्यक्ति अपना बाइक खोजने लगा तो परेशान होकर होटल मालिक से शिकायत किया। इस शिकायत पर होटल मालिक सीसीटीवी फुटेज देखने लगा तो पता चला एक युवक बाइक को नकली चाभी से खोल कर फरार हो गया।
मामला जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र का है शिकायतकर्ता ने मामला में थाना में शिकायत किया और पुलिस फुटेज देखकर रेस हो चुकी है । जल्द केस को उद्भेदसन करने का दावा किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस सिविल ड्रेस में भी शहर में घूम रही है और भी चोर को पकड़ने कद लिये युक्ति अपना रही है।
बाइट-एचपी जसनार्धन,एसपी,सहिबगंज




Body:बाईक चोरी करते चोर का हुआ सीसीटीवी कैमरा में कैद। पुलिस फुटेज देख हुई रेश,पुलिस का लाख दावा हो रहा है फैल।
स्टोरी-सहिबगंज- जिला में इन दिनों बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय हो चुके हैं रोजाना जिला में 2 से 4 बाइक की चोरी की घटना प्रकाश में आते रहती है ।जिला प्रशासन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए हर एक उपाय कर रही है चौक चौराहों पर सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहने का दावा किया है। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया गया है।लेकिन हर दावा फैल दिख रहा है और बाईक चोर खुलेआम चोरी कर रहे है। और आम आदमी असुरक्षित महशुश कर रहा है।
एक ऐसे ही घटना बीती रात को सुभाष चौक के पास विनायक होटल के सामने एक बाइक चोर का मामला सामने आया। होटल के सामने एक बाइक को एक चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। मामला प्रकाश में तब आया जब होटल से खाना खा कर एक व्यक्ति अपना बाइक खोजने लगा तो परेशान होकर होटल मालिक से शिकायत किया। इस शिकायत पर होटल मालिक सीसीटीवी फुटेज देखने लगा तो पता चला एक युवक बाइक को नकली चाभी से खोल कर फरार हो गया।
मामला जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र का है शिकायतकर्ता ने मामला में थाना में शिकायत किया और पुलिस फुटेज देखकर रेस हो चुकी है । जल्द केस को उद्भेदसन करने का दावा किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस सिविल ड्रेस में भी शहर में घूम रही है और भी चोर को पकड़ने कद लिये युक्ति अपना रही है।
बाइट-एचपी जसनार्धन,एसपी,सहिबगंज



Conclusion:धजफ्लक्सकव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.