ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज के होटल में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने दबोचा - prostitution in sahibganj

साहिबगंज में पुलिस ने होटल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक महिला और दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

raid in sahibganj hotel
sahibganj police
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 11:05 PM IST

साहिबगंज: नगर थाना की पुलिस ने शहर के एक होटल से दो युवक और एक विवाहित महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पाया. सभी को हिरासत में लेकर नगर थाना में पुलिस ने पूछताछ की. मामला नगर थाना अंतर्गत साहिबगंज स्टेशन के समीप सब्जी मंडी के पास स्थित होटल का है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी के दौरान इनलोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं होटल के संचालक से भी पूछताछ नगर थाना में की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला शादीशुदा है और साहिबगंज की रहने वाली है. वही दोनों युवक राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल इस संबंध में ज्यादा कुछ पुलिस नहीं बता रही है. पुलिस इस कांड को देह व्यापार से जोड़कर भी देख रही है.

साहिबगंज में इस तरह का कांड पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी कई होटल से देह व्यापार से जुड़े कांड का उद्भेदन हुआ है. पिछले दिसंबर माह में बोरियो थाना अंतर्गत एक होटल से दो सगी बहन और अन्य लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिन्हें जांच पड़ताल कर जेल भेज दिया गया था. वहीं साहिबगंज में चल रहे कई होटल से पिछले साल देह व्यापार मामले में पुलिस ने उद्भेदन किया है और कई युवक-युवतियों को जेल भेजा गया है. एक तरह से कहा जाए तो साहिबगंज देह व्यापार मामले में केंद्र बनता जा रहा है. कहीं ना कहीं होटल संचालक की मिलीभगत से इस तरह का घिनौना काम किया जा रहा है. यदि सही रूप से होटल में ठहरने वालों का आधार कार्ड, नाम, पता जांच के साथ रहने दिया जाता तो शायद इस तरह की घटना सामने नहीं आती.

नगर थाना प्रभारी धर्मपाल को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में आए दिन युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है. इसके बाद नगर इंस्पेक्टर के निर्देश पर नगर थाना के एसआई संतोष सिंह, मनोज कुमार आजाद व महिला थाना प्रभारी सुमित्रा कच्छप के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने होटल के सभी कमरों की तलाशी भी ली.

साहिबगंज: नगर थाना की पुलिस ने शहर के एक होटल से दो युवक और एक विवाहित महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पाया. सभी को हिरासत में लेकर नगर थाना में पुलिस ने पूछताछ की. मामला नगर थाना अंतर्गत साहिबगंज स्टेशन के समीप सब्जी मंडी के पास स्थित होटल का है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी के दौरान इनलोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं होटल के संचालक से भी पूछताछ नगर थाना में की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला शादीशुदा है और साहिबगंज की रहने वाली है. वही दोनों युवक राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल इस संबंध में ज्यादा कुछ पुलिस नहीं बता रही है. पुलिस इस कांड को देह व्यापार से जोड़कर भी देख रही है.

साहिबगंज में इस तरह का कांड पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी कई होटल से देह व्यापार से जुड़े कांड का उद्भेदन हुआ है. पिछले दिसंबर माह में बोरियो थाना अंतर्गत एक होटल से दो सगी बहन और अन्य लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिन्हें जांच पड़ताल कर जेल भेज दिया गया था. वहीं साहिबगंज में चल रहे कई होटल से पिछले साल देह व्यापार मामले में पुलिस ने उद्भेदन किया है और कई युवक-युवतियों को जेल भेजा गया है. एक तरह से कहा जाए तो साहिबगंज देह व्यापार मामले में केंद्र बनता जा रहा है. कहीं ना कहीं होटल संचालक की मिलीभगत से इस तरह का घिनौना काम किया जा रहा है. यदि सही रूप से होटल में ठहरने वालों का आधार कार्ड, नाम, पता जांच के साथ रहने दिया जाता तो शायद इस तरह की घटना सामने नहीं आती.

नगर थाना प्रभारी धर्मपाल को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में आए दिन युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है. इसके बाद नगर इंस्पेक्टर के निर्देश पर नगर थाना के एसआई संतोष सिंह, मनोज कुमार आजाद व महिला थाना प्रभारी सुमित्रा कच्छप के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने होटल के सभी कमरों की तलाशी भी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.