साहिबगंजः कुख्यात अपराधी कृष्ण मंडल गिरोह के तीन गुर्गे हथियार के साथ पकड़े गए हैं. राजमहल थाना अंतर्गत मंगल हॉट बाजार में तीनों अपराधियों के घूमने की गुप्त सूचना राजमहल थाना प्रभारी को मिली. राजमहल थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर तीनों अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा और गोली बरामद की है.
तीनों अपराधियों ने अपने बयान में यह कबूल किया कि अंतर्राज्यीय गिरोह कृष्णा मंडल के लिए वो काम करते हैं. साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मंगल हाट में अन्य साथियों को जोड़ रहे थे. तीनों अपराधियों ने कहा कि इसके पहले वह कटिहार और भागलपुर जिले में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ से अधिक की नशे में इस्तेमाल की जाने वाली अवैध दवा बरामद
वहीं, एसपी का कहना है कि जिला पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है क्योंकि साहिबगंज के कटिहार में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी. गुप्त सूत्रों के आधार पर तीनों अपराधी दबोचे गए और यह घटना टल गई. तीनों अपराधी साहिबगंज के चानन के रहने वाले हैं. यह तीनों फरार कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल गिरोह से ताल्लुख रखते हैं. कृष्णा मंडल के निर्देश पर ही वह किसी भी घटना को अंजाम देते हैं. इस घटना की सूचना भागलपुर और कटिहार जिले के एसपी को पत्र के माध्यम से दी जाएगी. इसके साथ ही राजमहल थाना प्रभारी को 5 हजार रूपए की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा.