साहिबगंज: झारखंड के चर्चित रुबिका पहाड़िन हत्याकांड में शव को 18 से अधिक टुकड़े कर फेंक दिया गया है. इस मामले में रुबिका के पति समेत पूरा परिवार की संलिप्तता पायी गयी थी. मामले में जांच के बाद पुलिस वे सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि इसमें बाद भी इस मामले में एक शख्स सलीम अंसारी फरार चल रहा था. उस आखिरी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
साहिबगंज पुलिस ने बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहने वाली रूबिका पहाड़िन हत्याकांड के अंतिम आरोपी सलीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बोरियो थाने की पुलिस ने उसे बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग पर चतरा धोंगरा में स्थित पहाड़ी होटल के पास से गिरफ्तार किया. वह बाइक से कहीं जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा.
रुबिका पहाड़िन की हत्या कर उसके शव के कई टुकड़े कर आंगनबाड़ी के पीछे फेंक दिया गया था. इस मामले में उसके पति दिलादार अंसारी और मामा मैनुअल अंसारी को पुलिस ने घटना के 64 दिन के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसमें मैनुअल अंसारी ने सलीम अंसारी का नाम बताया था. उसने कहा था कि सलीम अंसारी ने शव के टुकड़े को ठिकाने लगाने में सहयोग किया था, तभी से पुलिस सलीम अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
पुलिस के अनुसार इस मामले का खुलासा होते ही सलीम अंसारी दिल्ली भाग गया था और ईद मनाने घर आया था. इसी दौरान वह बेफिक्र होकर घूम रहा था. पुलिस को इसकी भनक लगते ही उसे तीन पहाड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. रुबिका हत्याकांड में पुलिस अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.