साहिबगंज: झारखंड सीएम हेंमत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट थाना अंतगर्त एक फर्जी दारोगा की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन के होश उड़ गए हैं. मामला यह है कि पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा का रहना वाला रोबिन मंडल खुद को बरहेट का थाना प्रभारी बताकर बरहेट थाना क्षेत्र से पास कर रही स्टोन, चिप्स, बालू लदे वाहनो से अवैध वसूली कर रहा था. ये शख्स अपने साथ सूमो वाहन के साथ ही तीन लोग भी रखता था.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की पहलः बची मरीज की जान, आधी रात को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन
आरोपी के 3 साथी फरार
वाहन ड्राइवर गोड्डा के रहने वाले रंजन कुमार साह को शक हुआ तो थाना प्रभारी को फोन किया. इस दौरान ड्राइवर ने रोबिन को अपनी बातों में उलझाये रखा, तब तक बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और रोबिन मंडल को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके 3 साथी फरार हो गए. बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया की आरोपी पाकुड़ का लिट्टीपड़ा का रहने वाला है. पुलिस ने मौके से सूमो गाड़ी को जब्त कर लिया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.