ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी निरंजन पासवान हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार, लूटपाट, रंगदारी सहित कई मामलों में था वांटेड - Sahibganj news

साहिबगंज में पुलिस ने 2018 रंगदारी और मारपीट मामले में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया है (Police Arrested Criminal in Extortion Case). उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है.

Police Arrested Criminal in Extortion Case
Police Arrested Criminal in Extortion Case
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:04 AM IST

साहिबगंज: मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी चासा टोला निवासी निरंजन पासवान को गिरफ्तार किया है (Police Arrested Criminal in Extortion Case). उसके पास से एक कट्टा और 13 गोलियां मिली है. उसपर मुफस्सिल थाने (Mufassil Police Station) में 25 मई 2018 को रंगदारी और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था.


यह भी पढ़ें: रंगदारी मामले पर पुलिस ने कहा- धनबाद छोड़कर नहीं, फैमली फंक्शन में गए हैं डॉक्टर समीर

छापेमारी कर हुई गिरफ्तारी: बिहार के भागलपुर जिले के बरारी में भी उसपर हत्या का मामला दर्ज है. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दी. एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि निरंजन पासवान इन दिनों अपने घर पर है. इसके बाद उन्होंने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात के पकड़े जाने से इलाके में अमन और शांति आएगी. आरोपित को स्वास्थ्य जांच के बाद जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार आदि शामिल थे.

देखें वीडियो
ईश्वर ठाकुर की हत्या के बाद चर्चा में आया था निरंजन: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चासा टोला निवासी निरंजन पासवान कटिहार के कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर के भाई ईश्वर ठाकुर की हत्या के बाद चर्चा में आया था. पूर्व में निरंजन पासवान, बाखरपुर का फूलो मंडल आदि मोहन ठाकुर के गिरोह का ही सदस्य था. लूटपाट, रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था. किसी बात को लेकर मोहन ठाकुर से मतभेद हुआ तो बाखरपुर के फूलो मंडल के साथ मिलकर उसके भाई ईश्वर ठाकुर की हत्या कर दी और चार-पांच राइफल लेकर भाग गया. यहां फूलो मंडल के नेतृत्व में अलग गिरोह बना लिया. कुछ माह पूर्व ही फूलो मंडल गिरोह के सदस्यों ने लालबथानी के मुन्ना उर्फ कयूम की हत्या गोली मारकर कर दी. बाद में शव को टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया.

साहिबगंज: मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी चासा टोला निवासी निरंजन पासवान को गिरफ्तार किया है (Police Arrested Criminal in Extortion Case). उसके पास से एक कट्टा और 13 गोलियां मिली है. उसपर मुफस्सिल थाने (Mufassil Police Station) में 25 मई 2018 को रंगदारी और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था.


यह भी पढ़ें: रंगदारी मामले पर पुलिस ने कहा- धनबाद छोड़कर नहीं, फैमली फंक्शन में गए हैं डॉक्टर समीर

छापेमारी कर हुई गिरफ्तारी: बिहार के भागलपुर जिले के बरारी में भी उसपर हत्या का मामला दर्ज है. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दी. एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि निरंजन पासवान इन दिनों अपने घर पर है. इसके बाद उन्होंने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात के पकड़े जाने से इलाके में अमन और शांति आएगी. आरोपित को स्वास्थ्य जांच के बाद जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार आदि शामिल थे.

देखें वीडियो
ईश्वर ठाकुर की हत्या के बाद चर्चा में आया था निरंजन: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चासा टोला निवासी निरंजन पासवान कटिहार के कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर के भाई ईश्वर ठाकुर की हत्या के बाद चर्चा में आया था. पूर्व में निरंजन पासवान, बाखरपुर का फूलो मंडल आदि मोहन ठाकुर के गिरोह का ही सदस्य था. लूटपाट, रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था. किसी बात को लेकर मोहन ठाकुर से मतभेद हुआ तो बाखरपुर के फूलो मंडल के साथ मिलकर उसके भाई ईश्वर ठाकुर की हत्या कर दी और चार-पांच राइफल लेकर भाग गया. यहां फूलो मंडल के नेतृत्व में अलग गिरोह बना लिया. कुछ माह पूर्व ही फूलो मंडल गिरोह के सदस्यों ने लालबथानी के मुन्ना उर्फ कयूम की हत्या गोली मारकर कर दी. बाद में शव को टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.