साहिबगंज: हेमंत सरकार ने अपनी पहली बजट पेश किया. पेश किए गए इस बजट को लेकर ईटीवी भारत ने साहिबगंज के किसानों से बात की. जहां उन्होंने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. किसानों का कहना है कि उनके हित में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश किया है. 100 करोड़ की लागत से किसानों को जिला में कोल्ड स्टोरेज बनने से किसानों में आपार खुशी है.
किसानों का कहना है जिला में आज तक एक भी स्टोरेज नहीं है. जिसको लेकर काफी परेशानी होती थी. कच्चा समान गर्मी के मौसम में सड़ जाता था. किसान कर्ज में चला जाता था और मजबूरी में कम दामों पर अपने कच्चे माल को बेचना पड़ता था.
किसान ने कहा कि हेमंत सरकार के बजट में किसानों को एक बहुत बड़ा तोहफा मिला है. आशा है कि आने वाले समय में कोल्ड स्टोरेज खोलने से हर एक किसान सुखी संपन्न होगा. अपने खेत से पैदावार का उचित दाम मिल पाएगा. कोल्ड स्टोरेज से समय समय और समय के बाद भी अपने कच्चे माल को बाजार में बेच पाएंगे.
ये भी देखें- Jharkhand Budget 2020-21: शिक्षा के क्षेत्र में बजट पर विद्यार्थियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
किसानों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को धन्यवाद दिया और कहा कि पहली बार ऐसी सरकार आई है जो किसान के हित में काम कर रही हैं.