ETV Bharat / state

भारी विरोध के बीच लोकसभा क्षेत्र पहुंचे सांसद, मतदाताओं ने कहा- आपने क्या विकास किया

नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष का कहना है कि आज तक राजमहल सांसद ने कभी भी संसद में साहिबगंज की ज्वंलत समस्या गंगापुल, खासमहल, पहाड़ों का अवैध खनन जैसे मामले कभी भी नहीं उठाए हैं. साल 2014 में झामुमो प्रत्याशी राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा जीतने के बाद आज तक जनता से मिलने नहीं आए.

author img

By

Published : Apr 18, 2019, 11:36 AM IST

Updated : Apr 18, 2019, 3:01 PM IST

हेमंत सोरेन के साथ सांसद विजय हांसदा

साहिबगंज: राजमहल लोकसभा सांसद का 5 साल का कार्यकाल के पूरा होने के बाद अब जनता ने उपलब्धि देखना चालू कर दिया है. साहिबगंज कि जनता से पांच साल दूरी बनाकर रखना और यहां की ज्वलंत समस्या को संसद में नही उठाने से जनता खासी नाराज दिख रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों का कहना है कि साहिबगंज और बरहरवा रेलखंड पर सांसद ने अपने कार्यकाल में एक भी ट्रेन नहीं दी. रांची जाने के लिए मात्र एक ट्रेन ही है. हावड़ा और दिल्ली जाने के लिए एक एक ट्रेन है. यहां के लोग भीड़ में धक्का खाकर सफर करने को मजबूर हैं.

नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष का कहना है कि आज तक राजमहल विधायक ने कभी भी संसद में साहिबगंज की ज्वंलत समस्या गंगापुल, खासमहल, पहाड़ों का अवैध खनन जैसे मामले कभी भी नहीं उठाए हैं. साल 2014 में झामुमो प्रत्याशी राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा जीतने के बाद आज तक जनता से मिलने नहीं आए.

साहिबगंज दौरे पर आए राजमहल सांसद ने कहा कि जनता की आलोचना से जन प्रतिनिधि को भागना नहीं चाहिए. बल्कि अमल कर सुधार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजमहल लोकसभा का क्षेत्र काफी बड़ा है. साहिबगंज और पाकुड़ जिले में कई गांव हैं जहां हमने काम किया है.

साहिबगंज: राजमहल लोकसभा सांसद का 5 साल का कार्यकाल के पूरा होने के बाद अब जनता ने उपलब्धि देखना चालू कर दिया है. साहिबगंज कि जनता से पांच साल दूरी बनाकर रखना और यहां की ज्वलंत समस्या को संसद में नही उठाने से जनता खासी नाराज दिख रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों का कहना है कि साहिबगंज और बरहरवा रेलखंड पर सांसद ने अपने कार्यकाल में एक भी ट्रेन नहीं दी. रांची जाने के लिए मात्र एक ट्रेन ही है. हावड़ा और दिल्ली जाने के लिए एक एक ट्रेन है. यहां के लोग भीड़ में धक्का खाकर सफर करने को मजबूर हैं.

नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष का कहना है कि आज तक राजमहल विधायक ने कभी भी संसद में साहिबगंज की ज्वंलत समस्या गंगापुल, खासमहल, पहाड़ों का अवैध खनन जैसे मामले कभी भी नहीं उठाए हैं. साल 2014 में झामुमो प्रत्याशी राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा जीतने के बाद आज तक जनता से मिलने नहीं आए.

साहिबगंज दौरे पर आए राजमहल सांसद ने कहा कि जनता की आलोचना से जन प्रतिनिधि को भागना नहीं चाहिए. बल्कि अमल कर सुधार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजमहल लोकसभा का क्षेत्र काफी बड़ा है. साहिबगंज और पाकुड़ जिले में कई गांव हैं जहां हमने काम किया है.

Intro:राजमहल सांसद का लगातार आलोचना होने से पहुँचे सहिबगंज। जनता द्वारा आलोचना की किया स्वीकार कहा यथासंभव किया है काम।
स्टोरी-सहिबगंज- राजमहल लोकसभा का सांसद का 5 साल का कार्यकाल के पूरा होने के बाद अब जनता उपलब्धि देखना चालू कर दिया है। सहिबगंज कि जनता से पांच साल दूरी बनाकर रखना और यहाँ की ज्वलंत समस्या को संसद में नही उठाने से जनता नाराज दिख रही है और सहिबगंज की जनता ईटीवी भारत से लगातार अपनी आवाज सांसद महोदय तक पहुचने का काम कर रही है।
आखिरकार वो समय आ गया और राजमहल सांसद लोगो के बीच पहुचे और लोगो की बात सुनी और आश्वासन दिलाया कि पूर्व की गलती को सुधारने का प्रयास करूंगा।
स्थानीय लोगो का कहना है कि सहिबगंज और बरहरवा रेलखंड पर अपने कार्यकाल में एक भी ट्रेन नही दिए है रांची जाने के मात्र एक ट्रेन है। हावड़ा और दिल्ली जाने के लिए एक एक ट्रेन है। यहां के लोगो को भीड़ में धक्का खाकर सफर करने को मजबूर है। सांसद महोदय अपने कार्यकाल में सिर्फ फूटबॉल को उद्धघाटन किया है और कुछ नही।
बाइट- सुधीर पंडित- स्थानीय
नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष का कहना है कि आज तक राजमहल विधायक कभी भी संसद में यहां की ज्वंलत समस्या ,गंगापुल, खासमहल , पहाड़ों की अवैध खनन मामले में कभी भी नही उठाये है। 2014 में झामुमो के प्रत्याशी राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा जितने के बाद आज तक जनता से मिलने नही आया है हम लोग चेहरा तक भूल गए है कैसा है हमारा सांसद।
बाइट- अनवर अली, पूर्व उपाध्यक्ष, नगर परिषद,सहिबगंज
सहिबगंज दौरे पर आये राजमहल सांसद ने कहा कि जनता की आलोचना से जन प्रतिनिधि को भागना नही चाहिए। बल्कि अमल कर सुधार करना चाहिए। कहा कि राजमहल लोकसभा का क्षेत्र काफी बड़ा है। सहिबगंज और पाकुड़ जिला में कई गॉव है यथासंभव हमने काम किया है। संसद में यहां की मामला को है लेकिन केंद्र सरकार की उदासीनता की वजह से काम नही सका है सांसद महोदय ने जनता की आलोचना को अपने स्व सांसद पिता थॉमस हांसदा के एक मुहावरा से तुलना किया और कहा कि आलोचना से सिख लेनी चाहिए।
बाइट- विजय हांसदा, राजमहल सांसद


Body:राजमहल सांसद का लगातार आलोचना होने से पहुँचे सहिबगंज। जनता द्वारा आलोचना की किया स्वीकार कहा यथासंभव किया है काम।
स्टोरी-सहिबगंज- राजमहल लोकसभा का सांसद का 5 साल का कार्यकाल के पूरा होने के बाद अब जनता उपलब्धि देखना चालू कर दिया है। सहिबगंज कि जनता से पांच साल दूरी बनाकर रखना और यहाँ की ज्वलंत समस्या को संसद में नही उठाने से जनता नाराज दिख रही है और सहिबगंज की जनता ईटीवी भारत से लगातार अपनी आवाज सांसद महोदय तक पहुचने का काम कर रही है।
आखिरकार वो समय आ गया और राजमहल सांसद लोगो के बीच पहुचे और लोगो की बात सुनी और आश्वासन दिलाया कि पूर्व की गलती को सुधारने का प्रयास करूंगा।
स्थानीय लोगो का कहना है कि सहिबगंज और बरहरवा रेलखंड पर अपने कार्यकाल में एक भी ट्रेन नही दिए है रांची जाने के मात्र एक ट्रेन है। हावड़ा और दिल्ली जाने के लिए एक एक ट्रेन है। यहां के लोगो को भीड़ में धक्का खाकर सफर करने को मजबूर है। सांसद महोदय अपने कार्यकाल में सिर्फ फूटबॉल को उद्धघाटन किया है और कुछ नही।
बाइट- सुधीर पंडित- स्थानीय
नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष का कहना है कि आज तक राजमहल विधायक कभी भी संसद में यहां की ज्वंलत समस्या ,गंगापुल, खासमहल , पहाड़ों की अवैध खनन मामले में कभी भी नही उठाये है। 2014 में झामुमो के प्रत्याशी राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा जितने के बाद आज तक जनता से मिलने नही आया है हम लोग चेहरा तक भूल गए है कैसा है हमारा सांसद।
बाइट- अनवर अली, पूर्व उपाध्यक्ष, नगर परिषद,सहिबगंज
सहिबगंज दौरे पर आये राजमहल सांसद ने कहा कि जनता की आलोचना से जन प्रतिनिधि को भागना नही चाहिए। बल्कि अमल कर सुधार करना चाहिए। कहा कि राजमहल लोकसभा का क्षेत्र काफी बड़ा है। सहिबगंज और पाकुड़ जिला में कई गॉव है यथासंभव हमने काम किया है। संसद में यहां की मामला को है लेकिन केंद्र सरकार की उदासीनता की वजह से काम नही सका है सांसद महोदय ने जनता की आलोचना को अपने स्व सांसद पिता थॉमस हांसदा के एक मुहावरा से तुलना किया और कहा कि आलोचना से सिख लेनी चाहिए।
बाइट- विजय हांसदा, राजमहल सांसद


Conclusion:कजकगसुफोग6जफ
Last Updated : Apr 18, 2019, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.