ETV Bharat / state

साहिबगंजः गाइडलाइंस के साथ खुलेंगे पार्क, जिलावासियों में उत्साह - साहिबगंज गंगा विहार पार्क

कोरोना काल में पार्क पूरी तरह से बंद रहा. अब सरकारी आदेश के बाद शर्तों के साथ देशभर के पार्क खुल रहे हैं. इसको लेकर साहिबगंज के लोगोें में उत्साह है.

people-are-happy-about-opening-of-park-in-sahibganj
गंगा विहार पार्क
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 1:40 PM IST

साहिबगंजः कोरोना काल से ही बच्चों का एक मात्र मनोरंजन का साधन साहिबगंज शहर का गंगा विहार पार्क में ताला लटक गया था. ग्यारह महीना बाद राज्य सरकार का आदेश जारी हुआ है कि एक मार्च से पार्क सोशल डिस्टेनसिंग के तहत खुलेगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- जिला अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा हुआ खराब, डीसी ने दिए दुरुस्त कराने के निर्देश

इस खबर से बच्चे सहित अभिभावकों में खुशी है कि अब मनोरंजन का साधन से मन लगेगा, बच्चे आनंद ले सकेंगे. स्थानीय अभिभावक का कहना है कि रोज बच्चे अपने अभिभावक के साथ आते हैं, पर गंगा विहार पार्क में ताला लगने के वजह से वह मायूस होकर लौट जाते थे. अब पार्क खुलने से बच्चों को इससे भरपूर आनंद और खेलने-कूदने का मौका मिलेगा. नए-नए झूले लगाए गए हैं बूढ़े-बुजुर्ग के लिए ओपेन जिम की व्यवस्था की गई है. कोरोना काल में गंगा विहार पार्क के अंदर कई आकर्षक झूले और फूल लगाए गए हैं, शाम का समय म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था की गई है. पार्क के खुलने से अब जिलावसियों को राहत मिलेगी.

साहिबगंजः कोरोना काल से ही बच्चों का एक मात्र मनोरंजन का साधन साहिबगंज शहर का गंगा विहार पार्क में ताला लटक गया था. ग्यारह महीना बाद राज्य सरकार का आदेश जारी हुआ है कि एक मार्च से पार्क सोशल डिस्टेनसिंग के तहत खुलेगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- जिला अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा हुआ खराब, डीसी ने दिए दुरुस्त कराने के निर्देश

इस खबर से बच्चे सहित अभिभावकों में खुशी है कि अब मनोरंजन का साधन से मन लगेगा, बच्चे आनंद ले सकेंगे. स्थानीय अभिभावक का कहना है कि रोज बच्चे अपने अभिभावक के साथ आते हैं, पर गंगा विहार पार्क में ताला लगने के वजह से वह मायूस होकर लौट जाते थे. अब पार्क खुलने से बच्चों को इससे भरपूर आनंद और खेलने-कूदने का मौका मिलेगा. नए-नए झूले लगाए गए हैं बूढ़े-बुजुर्ग के लिए ओपेन जिम की व्यवस्था की गई है. कोरोना काल में गंगा विहार पार्क के अंदर कई आकर्षक झूले और फूल लगाए गए हैं, शाम का समय म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था की गई है. पार्क के खुलने से अब जिलावसियों को राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.