साहिबगंजः कोरोना काल से ही बच्चों का एक मात्र मनोरंजन का साधन साहिबगंज शहर का गंगा विहार पार्क में ताला लटक गया था. ग्यारह महीना बाद राज्य सरकार का आदेश जारी हुआ है कि एक मार्च से पार्क सोशल डिस्टेनसिंग के तहत खुलेगा.
इसे भी पढ़ें- जिला अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा हुआ खराब, डीसी ने दिए दुरुस्त कराने के निर्देश
इस खबर से बच्चे सहित अभिभावकों में खुशी है कि अब मनोरंजन का साधन से मन लगेगा, बच्चे आनंद ले सकेंगे. स्थानीय अभिभावक का कहना है कि रोज बच्चे अपने अभिभावक के साथ आते हैं, पर गंगा विहार पार्क में ताला लगने के वजह से वह मायूस होकर लौट जाते थे. अब पार्क खुलने से बच्चों को इससे भरपूर आनंद और खेलने-कूदने का मौका मिलेगा. नए-नए झूले लगाए गए हैं बूढ़े-बुजुर्ग के लिए ओपेन जिम की व्यवस्था की गई है. कोरोना काल में गंगा विहार पार्क के अंदर कई आकर्षक झूले और फूल लगाए गए हैं, शाम का समय म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था की गई है. पार्क के खुलने से अब जिलावसियों को राहत मिलेगी.