साहिबगंज: जिले में पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं ने जड़ी-बूटी दिवस मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने दीप जलाकर किया. शहर के गांधी चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने आयुर्वेदिक पौधों का वितरण किया.
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि खुशी है कि कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेदिक पौधों को पतंजलि योग समिति की ओर से शहरवासियों में बांटा जा रहा है. ये पौधे पर्यावरण के लिए तो फायदेमंद होंगे ही, इनके जड़, फल-फूल का प्रयोग कर लोग अपनी सेहत भी सुधार सकेंगे.
इसे भी पढ़ें:- राम जन्म भूमि पूजन पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, बताया ऐतिहासिक दिन
कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि गिलोय, एलोविरा, तुलसी,अमरूद जैसे अन्य आयुर्वेदिक पौधे घर में लगाने और रोजाना इनके जड़, फल-फूल का प्रयोग कर स्वास्थ्य लाभ पा सकते हैं.