साहिबगंज: जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले यह खबर प्रकाशित की थी कि जिले के ब्लड बैंक इन दोनों खून की कमी की समस्या से जूझ रहा है. इससे थैलेसीमिया और एक्सीडेंटल मरीजों को ब्लड की संकट का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-दूल्हे ने अपनी ही शादी में की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद थाने में मामला दर्ज
साहिबगंज के ब्लड बैंक में खून की कमी
साहिबगंज के ब्लड बैंक से मिली जानकारी, के मुताबिक यहां सिर्फ एक यूनिट ए निगेटिव खून ही बचा है. ऐसे में जरूरत पड़ने पर किसी को एक्सचेंज में भी ब्लड लेने की जरूरत पड़ी तो मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में ब्लड बैंक की सुविधा पर सवाल उठ रहे हैं. इस खबर को प्रकाशित होने के बाद जिला उपायुक्त ने संज्ञान लिया है और जिलेवशियों से अपील की है कि ब्लड बैंक में सिर्फ एक यूनिट ब्लड बचा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि 20 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में आएं और ब्लड डोनेट करें. उन्होंने कहा कि जिन डोनेटर को कभी भी जरूरत पड़ी तो उनको फैसिलिटी मिलेगी.