साहिबगंज: शहर के मुक्तेश्वर घाट पर शुक्रवार को 4 दोस्त गंगा स्नान करने गए. इस दौरान गहरे पानी में जाने से चारों डूबने लगे. हालांकि इनमें 3 लोग किसी तरह बाहर आ गए, लेकिन एक शख्स दिव्यम की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मछुआरों की ओर से तत्काल जाल डालकर खोजबीन की गई. काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. 18 वर्षीय दिव्यम जिरवाबड़ी अंतर्गत इमली टोला का रहने वाला है. दिव्यम संध्या कॉलेज में इंटर का छात्र था.
ये भी पढ़ें- दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत, कोरोना के डर से यात्रियों ने ट्रेन से उतारा
दिव्यम की मां ने बताया कि चारों दोस्त साथ में ही रहते थे. हादसे में बचे हुए छात्रों ने बताया कि वो गंगा में नहाने आए थे. इस दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे. उन्होंने बताया कि वो लोग किसी तरह बाहर आ गए, लेकिन दिव्यम गहरे पानी में समा गया. हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.