साहिबगंज: झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी क्रम में साहिबगंज में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
साहिबगंज में पॉजीटिव मरीज राजमहल इलाके का है. पिछले दिनों जालंधर से आने के बाद उसे प्रखंड की मोहनपुर पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. बताया जा रहा है कि इसने क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों से मारपीट की थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर राजमहल उपकारा भेज दिया गया था. मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में शनिवार को मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, 72 मरीज मिलने के बाद कुल संख्या पहुंची 574
उपायुक्त ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि साहिबगंज में एक और कोरोना वायरस का मरीज मिला है. साथ में भेजे गए बाकी सभी का रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुआ है. इस व्यक्ति को राजमहल अनुमंडल कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. वहीं, उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि घरों में रहें सुरक्षित रहें और अफवाहों पर ध्यान ना दें.