साहिबगंज: विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही से एक व्यक्ति की जान चली गई. रविवार को जिले के साप्ताहिक गोड़ाबाड़ी हटिया बाजार में 11 केवी के तार गिरने के कारण एक दुकानदार की मौत हो गई. जबकि इस घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए.
विद्युत विभाग की लापरवाही आए दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. रविवार को साहिबगंज के साप्ताहिक हाट में जो घटना घटी, अगर समय रहते विद्युत विभाग इस पर ध्यान देता तो ऐसी घटना नहीं होती. साथ ही एक बेकसूर की जान जाने से बच जाती. इस साप्ताहिक गोड़ाबाड़ी हटिया हाट में घर का समान खरीदने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. रविवार को भी कई लोग बाजार में पहुंचे थे, अचानक जर्जर हो चुकी 11 केवी के बिजली की तार गिर गई, जिसमें एक मिट्टी का बर्तन बेचने वाला दुकानदार इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गई. मृतक जगत पंडित जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत पुरानी साहिबगंज के कुम्हार टोली का रहने वाला था.
इसे भी पढ़ें- आदिवासी समाज में बेटियां नहीं होती बोझ, पुरुषों के बराबर मिलता है सम्मान
रविवार को जिले के साप्ताहिक गोड़ाबाड़ी हटिया हाट में उस समय-अफरा तफरी मच गई. हादसे के बाद लोग इधर उधर भागने लगे. साप्ताहिक हाट रविवार के दिन वह अपना दुकान लगाया था, लेकिन 11 केवी के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से जगत पंडित की मौत हो गई. इसे लेकर परिजनों ने कहा कि पिछले गुरुवार को साप्ताहिक हाट के दिन जर्जर तार को बिजली विभाग के मिस्त्री ने सिर्फ जोड़कर छोड़ दिया था, जो रविवार को टूटकर गिर गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.