साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत केवीके के पास सड़क हादसा से एक युवक की मौत हो गयी. युवक इस थाना अंतर्गत चानन गांव का रहने वाला था. घटना के बाद जिस ट्रक ने उसे टक्कर मारा था वो मौका देखकर घटना स्थल से भाग गया.
इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 80 को जाम कर दिया और टायर जलाकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लापरवाही का वजह सड़क पर तेज रफ्तार से चलती वाहन है. आए दिन वाहन से दुर्घटनाएं होती रहती हैं. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया है.