साहिबगंज: जिले में बिजली के खंभे में सटने से एक पशु की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने NH-80 जाम कर दिया, जिससे घंटों आवागमन बाधित हो गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. पशु की कीमत लगभग 60 हजार बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- साहिबगंज: प्रेम-प्रसंग के विरोध में मर्यादा भूले थाना प्रभारी, बाल पकड़कर कर दी लड़की की पिटाई
बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण लोहे के पोल में करंट दौड़ रहा था, जिसमें चरने के दौरान एक पशुु की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. ग्रामीण बीच सड़क पर पशु का शव रखकर प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि केबल तार का टेंडर हुआ है, अभी तक तार नहीं लगा है, नंगी तार ही सभी जगह दौड़ रहा है. वहीं पशु पालक का कहना है कि उनके पशु से पूरा परिवार का खर्च निकलता था. इस तरह की घटना से परिवार के सामने भुखमरी की नौबत आ जाएगी.