साहिबगंजः जिले में कथित रूप से एक मासूम की टीका लगने से मौत होने की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि बरहड़वा थाना अंतर्गत हरिजन पड़ा मुहल्ला निवासी रतन रविदास का डेढ़ साल के पुत्र गुरुवार दोपहर को आंगनवाड़ी में डीपीटी सहित दो टीका सेविका ने लगाए.
रात होते-होते तेज बुखार हो गया और रात को ही बच्चे को बरहड़वा अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे, लेकिन बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के पिता ने कहा कि बच्चा बिल्कुल पहले स्वास्थ्य था.
यह भी पढ़ेंः गढ़वाः सरकारी चावल से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, दिल्ली भेजा जा रहा था शासकीय अनाज
किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन उम्र के हिसाब से तीसरा टीका लगाने के लिए आंगनवाड़ी जाकर टीका लगवाया. उसके बाद तेज बुखार होने पर बच्चे को संभालना मुश्किल हो गया और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई.
पिता का आंगनबाड़ी सेविका पर आरोप
पिता ने बरहरवा थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी सेविका और अस्पताल प्रभारी डॉक्टर की वजह से बच्चे की मौत हुई है, क्योंकि आंगनबाड़ी सेविका ने तीन सुई अंतराल में न देकर तुरंत दे दी.
अस्पताल जाने पर लगभग 2 घंटे बाद डॉक्टर आया और जांच की. तब तक बच्चा की मौत हो गयी थी. इसलिए दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.